नई दिल्लीः भारतीय सेना के लिए आज यानी 15 जनवरी का दिन बेहद खास है. भारतीय थल सेना आज के दिन को आर्मी डे के तौर पर मानती है. भारतीय सेना आज अपना 73वां स्थापना दिवस मना रही है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी.


जनरल बिपिन रावत ने शहीदों को किया याद 



जनरल बिपिन रावत ने कहा, आर्मी डे के अवसर पर आज हम देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देने वाले भारत मां के ये वीर सपूत हमें नयी ऊर्जा और दोगुने जोश के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते हैं.


जनरल एमएम नरवणे ने भी दी बधाई 



थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने इस अवसर सेना के सभी जवानों, अधिकारियों और उनके परिजनों समेत सभी देशवासियों को आर्मी डे की बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने देश की सेवा में शहीद जवानों को भी याद किया और उनके परिवार के प्रति भी अपना सम्मान प्रकट किया.


केएम करियप्पा परेड ग्राउंड पर कार्यक्रम का आयोजन


इस खास मौके पर फील्ड मार्शल के एम करियप्पा परेड ग्राउंड पर सेना दिवस समारोह के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे परेड की सलामी लेंगे और सैनिकों को संबोधित करेंगे. पूरा देश सेना के वीर जवानों के अदम्य साहस और शहीद जवानों की शहादत को याद करता है. देशभर में सेना की अलग-अलग रेजिमेंट में परेड के साथ ही झांकियां भी निकली जाएंगी.


क्यों मनाया जाता है 'आर्मी डे'


15 जनवरी को आर्मी डे मनाने के पीछे दो बड़े कारण हैं. पहला ये कि 15 जनवरी 1949 के दिन से ही भारतीय सेना पूरी तरह ब्रिटिश थल सेना से मुक्त हुई थी. दूसरा, इसी दिन जनरल केएम करियप्पा को भारतीय थल सेना का कमांडर इन चीफ बनाया गया था. इस तरह लेफ्टिनेंट करियप्पा लोकतांत्रिक भारत के पहले सेना प्रमुख बने थे. केएम करियप्पा ‘किप्पर’ नाम से काफी मशहूर रहे.


यह भी पढ़ें


Corona Vaccine: दिल्ली में 75 स्थानों पर 'कोविडशील्ड' और 6 स्थानों पर लगाए जाएंगे ‘कोवैक्सीन’ के टीके


Farmers Protest Updates: SC के आदेश के बाद दोपहर 2 बजे किसानों और सरकार की पहली बैठक, आज है 9वां राउंड