सेना दिवस के मौके पर बिपिन रावत ने सेना के जवानों को मेडल्स से सम्मानित किया. इससे पहले वह परेड में भी शामिल हुए.
बिपन रावत ने कहा, ‘’पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन का हम प्रभावी तरीके से जवाब देते हैं. अगर हम विवश हुए तो हम हमारे दुश्मन के खिलाफ और कड़े कदम उठा सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने सीमा पर चौकसी बढ़ाई है. साथ ही सीमा पर हवाई निगरानी भी की जा रही है.
आर्मी चीफ ने आगे कहा, ‘’सोशल मीडिया का हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है. इसलिए हमें इसके इस्तेमाल में सावधान रहना होगा.’’ उन्होंने बताया कि उत्तरी सीमा पर (चीन) पर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर उल्लंघन जारी हैं. हमें संयुक्त रूप से इसे रोकना होगा.’’