एक्सप्लोरर
Advertisement
सेना ने भारतीय चौकियों पर हमले के दावे वाले पाकिस्तानी सेना के वीडियो को खारिज किया
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा प्रसारित किए जा रहे उस वीडियो को आज ‘‘झूठा एवं मनगढ़ंत’’ करार दिया जिसमें पाक सेना जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है.
फिर बौखलाया पाकिस्तान, वीडियो जारी कर भारत की कई पोस्ट उड़ाने का किया दावा
पाकिस्तानी सेना के एक प्रवक्ता ने ‘पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर भारतीय चौकियों पर हमला किया’ शीषर्क से एक वीडियो ट्वीट किया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस दावे को भी खारिज किया था कि कल नियंत्रण रेखा पर तत्ता पानी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई में पांच भारतीय सैनिक मारे गए. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय सेना का कोई जवान हताहत नहीं हुआ, सिर्फ एक महिला घायल हुई.
23 मई को भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी कर नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी ठिकानों पर ‘‘दंडात्मक कार्रवाई’’ करने की बात कही थी. हालांकि पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में अपनी चौकियों के तबाह होने की बात को खारिज किया था.
यहां देखें पाकिस्तान का झूठा वीडियो
पाकिस्तान पहले भी कर चुका है ऐसे खोखले दावे भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान किसी भी हद तक जाने को तैयार है. भारतीय सेना ने जब नौशेरा में पाकिस्तान की पोस्ट उड़ाने का वीडियो जारी किया था, तब भी पाकिस्तान ने अपनी आवाम को तसल्ली देने के लिए एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो के जरिए पाकिस्तान ने दावा किया था उसने भारत की पोस्ट पर हमला किया.
इस वीडियो को जारी करने की हड़बड़ी में पाकिस्तान ने अपनी आवाम के साथ बहुत बड़ा धोखा किया था. भारतीय पोस्ट तबाह करने का दावा करने वाला जो वीडियो पाकिस्तान ने जारी किया था वो 1 मई को ही यूट्यूब पर अप्लोड किया चुका था. इसी कड़ी में पाकिस्तान ने फिर एक बार फर्जी वीडियो जार कर अपने देश की जनता को तसल्ली देने की कोशिश की है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
स्पोर्ट्स
Advertisement