Jammu Kashmir Terrorist Killed: सेना ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले आतंकियों (Terrorist) की एक बड़े हमले की योजना को नाकाम कर दिया है. जम्मू और कश्मीर के बडगाम में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीन आतंकवादी ढेर किए गए थे. मुठभेड़ स्थल से 2 एके सीरीज राइफल्स, 2 पिस्टल और अन्य जंगी हथियार बरामद किए गए. ये तीनों आतंकी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के सदस्य थे. 


मरने वालों में आतंकवादी लतीफ राथर भी शामिल था. ये आतंकी राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल रहा है. ब्रिगेडियर वीजेएस बिरडी, कमांडर 5 सेक्टर, ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम में 10 अगस्त को बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया जिसमें लश्कर के एक मॉड्यूल को बेअसर कर दिया गया. इस मॉड्यूल का नेतृत्व लतीफ राथर ने किया था, जो पिछले 2 दशकों से लश्कर का सदस्य था. ये आतंकी पुलिस और एसएफ कर्मियों की हत्या सहित प्रमुख गतिविधियों में शामिल था. 


स्वतंत्रता दिवस से पहले हमले की थी योजना


ब्रिगेडियर वीजेएस बिरडी ने कहा कि लतीफ हाल ही में साकिब अहमद खान के साथ आतंकी गतिविधियों में शामिल था, वो भी इस ऑपरेशन में मारा गया है. उन्होंने खोनमोह के सरपंच समीर अहमद, राहुल भट और अमरीन भट की हत्या और चदूरा में ईंट भट्ठे पर गैर-स्थानीय लोगों की हत्या की थी. ब्रिगेडियर ने कहा कि ये स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे. 10 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुलिस के इनपुट के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने उनके खिलाफ एक ऑपरेशन शुरू किया और तीनों को ढेर कर दिया. इस ऑपरेशन में कोई सुरक्षाबल हताहत नहीं हुआ. 


24 घंटे में 5 आतंकियों का सफाया


सुरक्षाबलों ने बीते 24 घंटे में जम्मू और कश्मीर के बडगाम (Budgam) और राजौरी (Rajouri) में दो अलग-अलग अभियानों में 5 आतंकियों (Terrorist) का सफाया किया है. इनमें बडगाम में तीन और राजौरी में दो आतंकी ढेर किए गए हैं. राजौरी में आज भारतीय सेना (Indian Army) ने सैनिकों के शिविर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया. इस दौरान तीन जवान भी शहीद (Martyr) हो गए. 


ये भी पढ़ें- 


Jammu Kashmir: नापाक साजिश नाकाम, 24 घंटे में 5 आतंकी मारे गए, 30 किलो IED बरामद


Jammu Kashmir: राजौरी में उरी जैसा बड़ा आतंकी हमला नाकाम, सेना कैंप में घुस रहे 2 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद