Pakistani Terrorist Killed:  एलओसी के भींबर-गली सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक आतंकी को भारतीय सेना ने मार गिराया है. मारे गए आतंकी के कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं. सेना के मुताबिक, एलओसी पर ऑपरेशन अभी भी जारी है. जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के मुताबिक, बीती रात LOC के भींबर गली (जिला राजौरी) में सेना के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से होने वाली घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.


इस दौरान पाकिस्तानी मूल के एक आतंकी को भी ढेर कर दिया गया. प्रवक्ता के मुताबिक, मारे गए आतंकी के शव के पास‌ से हथियार और एम्युनिशन भी बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक, आतंकी‌ से हुए मुठभेड़ के बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि ये पता लगाया जा सके कि मारे गए आतंकी के साथी तो आसपास नहीं छिपे हुए हैं.


ऑक्टूबर में 9 सैनिक हुए थे शहीद


आपको बता दें कि अक्टूबर के महीने में राजौरी-पूंछ सेक्टर में आतंकियों के साथ हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में सेना के नौ (09) सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे. एक लंबे चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी इन आतंकियों का कोई अता-पता नहीं चल पाया था. यही वजह है कि एलओसी और हिंटरलैंड में सैनिक चौकस हैं. उसी का नतीजा है कि गुरुवार की देर रात घुसपैठ करते आतंकी को मार गिराया गया. 


ये भी पढ़ें: 


Constitution Day: मायावती ने की निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने की मांग, बोलीं- नहीं हो रहा संविधान का पालन


Corona Cases Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,549 नए मामले दर्ज, 488 लोगों की हुई मौत