श्रीनगर: पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने आज तड़के ढेर कर दिया. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संदिग्ध गतिविधियां देखी गई. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी शुरू की और इसी दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
इससे पहले मंगलवार को बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में आतंकियों ने 13 राष्ट्रीय राइफल्स के पोस्ट पर दो तरफा हमला किया था. जिसके बाद शुरू हुई गोलीबारी आज सुबह थमी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शिविर पर ग्रेनेड फेंके और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसका सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से जवाब दिया. हालांकि, हमले के दौरान किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है. तलाशी के लिए क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है.
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी बोले, ‘मंदिर बनाना शुरू नहीं किया तो 2019 में हारेगी BJP’