श्रीनगर: सेना ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ के एक प्रयास को नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि सतर्क जवानों ने तड़के बोनियार क्षेत्र में टूरना के पास नियंत्रण रेखा पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी.


घुसपैठियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिस पर जवानों ने जवाबी गोलीबारी की. चार से पांच घुसपैठियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि सेना के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक कोई शव नहीं बरामद हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.


पुलवामा: आतंकवादियों ने IED विस्फोट किया
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार की रात आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के जिले में पुलवामा-लस्सीपुरा रोड पर आईईडी विस्फोट किया. उन्होंने कहा कि घटना के और ब्यौरे का इंतजार है.


मध्यप्रदेश: सतना में पाकिस्तानी गुब्बारे गायब
मध्य प्रदेश के सतना में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे गुब्बारे बिकने से पुलिस की नींद हराम हो गई है. गुब्बारों का रंग हरा है और उसमें पाकिस्तान का झंडा भी बना हुआ है. इन गुब्बारों के रेपर पर टाइगर लिखा है. विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे गुब्बारों का मिलना परेशानी का सबब बन गया है.