पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास सोमवार तड़के सुबह करीब 3:30 बजे भारतीय सैनिकों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इतना ही नहीं सेना ने सीमा पार कर रहे आतंकियों को वापस भी खदेड़ दिया. इस दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ.




एलओसी पर भारत-पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी


सोमवार को इससे पहले जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी हुई.


अधिकारी के मुताबिक, "पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी और मेंढर सेक्टरों में हमारे ठिकानों पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी की." उन्होंने बताया, "उन्होंने पहले छोटे हथियारों और स्वचालित हथियारों से हमला किया और बाद में मोर्टार का इस्तेमाल किया."


गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही भारतीय सेना


अधिकारी ने बताया, "गोलीबारी अभी भी जारी है और हमारी सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है." मेंढर से खबर है कि वहां सीमापार से रिहायशी क्षेत्रों में हो रही गोलाबारी में कुछ मवेशी घायल हुए हैं.


आतंकियों के पास से जो सामान बरामद हुआ है उसमें 8 झोले जिसमें हर थैले में 1 कॉम्बेट जैकेट थी. इसके साथ रेडियो सेट विद एंटेना भी मिला है. मिले सामान में 7 शॉल, दवाइयां, रेडी टू ईट मैटिरियल, एक मोबाइल, बैटरी और खाने-पीने का कुछ सामान भी बरामद हुआ है.


कश्मीर में ग्रेनेड हमला, CRPF के 2 जवान जख्मी


जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार शाम आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें दो जवान घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के त्राल कस्बे स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका.


अधिकारी ने कहा, "अंडर बैरल लाउंचर से ग्रेनेड फेंका गया, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान मामूली तौर पर जख्मी हुए. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों की तलाश की जा रही है."