General Manoj Pande France Visit: थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रविवार (13 नवंबर) को फ्रांस की यात्रा पर रवाना हुए हैं. सेना ने एक बयान में कहा कि थलसेना प्रमुख 14 से 17 नवंबर तक फ्रांस के दौरे पर रहेंगे. चार दिवसीय यात्रा के दौरान, वह अपने समकक्षों और फ्रांस के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व से मुलाकात करेंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाना है. थलसेना प्रमुख तेजी से बदल रही भू-राजनीतिक स्थिति के बीच भारत व फ्रांस की सेनाओं में ‘‘विश्वास के बंधन’’ को और मजबूत करने के उद्देश्य से गए हैं.


जनरल पांडे फ्रांस के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक बातचीत करेंगे, जिनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, थलसेना प्रमुख और लैंड कॉम्बैट फोर्सेज के कमांडर शामिल हैं. सेना ने अपने बयान में कहा कि चार दिवसीय दौरे के दौरान, वह दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से अपने समकक्षों और फ्रांस के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. 


न्यूव चैपल इंडियन मेमोरियल पर पुष्पांजलि करेंगे अर्पित


सेना ने कहा कि जनरल पांडे प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 4,742 भारतीय सैनिकों के बलिदान की याद में बनाए गए ‘न्यूव चैपल इंडियन मेमोरियल’ पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. पांडे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सेना प्रमुख, और कमांडर कमांडमेंट डेस फोर्सेस टेरेस्ट्रेस (सीएफटी) /लैंड कॉम्बैट फोर्सेज की कमान से मिलने वाले हैं, जहां वह भारत-फ्रांस रक्षा संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. 


सैन्य स्कूल का भी दौरा करेंगे


सेना ने कहा कि थलसेना प्रमुख ‘इकोले मिलिटेयर’ का भी दौरा करेंगे, जिसमें पेरिस में विभिन्न सैन्य प्रशिक्षण प्रतिष्ठान शामिल हैं. बयान में कहा गया कि पांडे फ्रांसीसी सैन्य अकादमी ‘इकोले डी गुएरा-टी’ में एक पाठ्यक्रम में शामिल वरिष्ठ स्टाफ अधिकारियों को संबोधित करेंगे. सेना ने आगे कहा कि पांडे ड्रैगुइगन में प्रमुख प्रशिक्षण प्रतिष्ठान सैन्य स्कूल का भी दौरा करेंगे, जहां कमीशन प्राप्त अधिकारियों और गैर-कमीशन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. 


दोनों सेनाओं के बीच विश्वास होगा मजबूत 


बयान में कहा गया कि विस्तारित रक्षा सहयोग, जिसमें विभिन्न गतिविधियों का व्यापक पहलू शामिल है, ने दोनों सेनाओं के बीच हर स्तर पर मजबूत संबंध स्थापित किए हैं. इसमें कहा गया कि थलसेना प्रमुख की फ्रांस यात्रा से दोनों सेनाओं के बीच विश्वास तथा समझ का बंधन और मजबूत होगा.


ये भी पढ़ें-


Watch: 'काला चश्मा' गाने पर बर्फीली पहाड़ी पर जवानों ने लगाई आग! LoC का ये वीडियो जरूर देखना चाहिए