नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी बाज न आने वाला देश है, इस बार उसने व्हाट्सएप के जरिए भारतीय सैनिकों से जुड़ी जानकारी हासिल करने की नापाक हरकत की है. सेना ने पाकिस्तान की और से भेजे जा रहे नबंर का पता लगा लिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी जानकारी मिली है.


सेना ने भारतीय जवानों को अगाह करते एक एडवाइजरी भी जारी की है. सेना ने अपने जवानों को तत्काल व्हाट्सएप की सेटिंग बदलने के निर्देश दिए हैं. सेना की और से ये भी कहा गया है कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है. बीते कुछ समय से व्हाट्सएप के जरिए डाटा, जरूरी जानकारी चोरी करने के साथ फोन की हर हकरत पर नजर रखने जैसी खबरें सामने आती रही हैं. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए सेना ने अब कड़े कदम उठाने के भी संकेत दिए हैं.


एयर प्यूरीफायर खरीदने जा रहे हैं तो याद रखें ये टिप्स, काम आएंगे


सेना सुरक्षा की दृष्टि से इस तरह की हकरतों को रोकने के लिए व्यापाक पैमाने पर उपाय कर रही है. सेना ने एक नंबर को संदिग्ध बताया है. यह नंबर पाकिस्तान का बताया जा रहा है. सेना के जवानों को इस नंबर से सर्तक रहने के लिए कहा गया है. संदिग्ध नंबर मिलने के बाद हर तरह की सावधानी बरती जा रही है. सेना का कहना है कि देखा गया है कि जवानों के मोबाइल नंबर अपने आप कुछ ग्रुपों से जुड़ गए हैं. सेना अब इसकी तह में जाकर पता लगाने में जुट गई है.


दिल्ली में प्रदूषण पर SC की सख्त टिप्पणी, घुटकर क्यों मरें? विस्फोटक के 15 बैग लगा के शहर को उड़ा दीजिए


म्यूचुअल फंड में निवेश करना है तो पहले जान लें ये काम की बातें, फायदे में रहेंगे