CDS Bipin Rawat Death News: शौर्य और साहस का दूसरा नाम जनरल बिपिन रावत का निधन, पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा दिल्ली
Bipin Rawat Death News: हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया है. इस घटना में जनरल रावत के अलावे 12 अन्य लोगों की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे.
LIVE
Background
CDS Bipin Rawat Death News: तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक Mi-17 हेलिकॉप्टर बुधवार की दोपहर क्रैश हो गया है. इसमें सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मौत हो गई है. इसके साथ ही, इस Mi-17 हेलिकॉप्टर में हवलदार सतपाल, एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह समेत कुल 14 लोग सवार थे. इन 14 लोगों में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वायुसेना के इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस बिपिन रावत, उनके परिवार के सदस्य और सेना के कई अन्य ऑफिसर मौजूद थे.
घटना के बाद पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख जताया है.
इधर, सीडीएस बिपिन रावत को अस्पताल ले जाया गया है. पूरे मामले खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ब्रीफिंग दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु में सीडीएस बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश होने पर ट्वीट करते हुए कहा कि हेलिकॉप्टर में सवार बिपिन रावत, उनके परिवार और अन्य लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं.
IAF हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. फिलहाल यह मालूम नहीं चल पाया है कि सेना का हेलिकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण क्रैश हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण. क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर से आग की लपटें उठने लगीं. हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद शुरू कर दी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स सूत्रों ने बताया कि जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
शुक्रवार को हो सकता है अंतिम संस्कार
हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हुए CDS जनरल बिपिन रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों व कर्मियों के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 10 दिसंबर को किया जा सकता है. गुरुवार शाम विशेष उड़ान से सभी के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा.
जनरल रावत का पार्थिव शरीर कल दिल्ली लाया जाएगा
जनरल रावत का पार्थिव शरीर कल दिल्ली लाया जाएगा यहां एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम तक सभी 13 पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा. पार्थिव शरीर को लाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद वेलिंग्टन अस्पताल जाएंगे.
पाकिस्तानी जनरल ने जताया दुख
हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद पाकिस्तान के जनरल नदीम रजा, सीजेसीएससी और जनरल कमर जावेद बाजवा ने दुख जताया है. बता दें कि इस दुर्घटना में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत सशस्त्र बलों के 12 अन्य सदस्यों का निधन हो गया है.
कल शाम तक दिल्ली पहुंच सकता है जनरल रावत का शव
मिली जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सशस्त्र बलों के अन्य सभी का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक इस संबंध में अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
President Ram Nath Kovind ने जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है. मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और वीरता से चिह्नित थी. उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. राष्ट्रपति ने कहा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटना में लोगों की जान जाने के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है. मैं अपने कर्तव्य का पालन करते हुए मरने वालों में से प्रत्येक को श्रद्धांजलि देने में साथी नागरिकों के साथ शामिल होता हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
I am shocked and anguished over the untimely demise of Gen. Bipin Rawat and his wife, Madhulika ji. The nation has lost one of its bravest sons. His four decades of selfless service to the motherland was marked by exceptional gallantry and heroism. My condolences to his family.
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 8, 2021