CDS Bipin Rawat Death News: शौर्य और साहस का दूसरा नाम जनरल बिपिन रावत का निधन, पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा दिल्ली
Bipin Rawat Death News: हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया है. इस घटना में जनरल रावत के अलावे 12 अन्य लोगों की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे.
हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हुए CDS जनरल बिपिन रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों व कर्मियों के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 10 दिसंबर को किया जा सकता है. गुरुवार शाम विशेष उड़ान से सभी के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा.
जनरल रावत का पार्थिव शरीर कल दिल्ली लाया जाएगा यहां एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम तक सभी 13 पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा. पार्थिव शरीर को लाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद वेलिंग्टन अस्पताल जाएंगे.
हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद पाकिस्तान के जनरल नदीम रजा, सीजेसीएससी और जनरल कमर जावेद बाजवा ने दुख जताया है. बता दें कि इस दुर्घटना में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत सशस्त्र बलों के 12 अन्य सदस्यों का निधन हो गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सशस्त्र बलों के अन्य सभी का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक इस संबंध में अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है. मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और वीरता से चिह्नित थी. उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. राष्ट्रपति ने कहा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटना में लोगों की जान जाने के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है. मैं अपने कर्तव्य का पालन करते हुए मरने वालों में से प्रत्येक को श्रद्धांजलि देने में साथी नागरिकों के साथ शामिल होता हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जनरल रावत और उनकी पत्नी के दुखद निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं. गडकरी ने कहा कि सशस्त्र बल के अन्य 11 लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट करता हूं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि भारत के पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन का समाचार दुखद है. जनरल रावत ने एक सैन्य अधिकारी के रूप में बेहतरीन कार्य किया. उनका आकस्मिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करता हूं.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि कहा यह घटना अत्यंत दुखद है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.
जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद परिवार गम में डूबा हुआ है. उनके निधन के बाद उनके गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि उनका निधन बहुत ही कष्टदायक है. उन्होंने कहा कि देश और परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
जनरल रावत के निधन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया. वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए. भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा.
जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे. पीएम ने कहा कि वह एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया. उन्होंने कहा कि सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. ऊं शांति.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है. उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के निधन के बाद परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. यह एक अभूतपूर्व त्रासदी है और इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के प्रति भी मेरी संवेदना है. इस दुख की घड़ी में भारत एक साथ खड़ा है.
अमित शाह ने कहा कि मैं मधुलिका रावत और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के दुखद निधन पर भी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस दुखद क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें.
सीडीएस जनरल रावत के निधन के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है. अमित शाह ने कहा कि वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है. उन्होंने कहा कि उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मुझे गहरा दुख हुआ है.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि जनरल रावत ने साहस के साथ देश की सेवा की. उनका निधन सशक्त सेना और देश के लिए बड़ा नुकसान है.
हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है. इस हेलिकॉप्टर में सवार ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जीवित बच गए हैं. घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज जारी है.
हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी भारतीय वायु सेना की ओर से दी गई है. बता दें कि इस हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे जिनमें से 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर कैबिनेट कमीटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक होगी. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगी.
जिस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे उसे विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान उड़ा रहे थे. विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान 109 हेलिकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे.
हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के घर तीर्थ सिंह रावत, अजय टम्टा और राजलक्ष्मी शाह पहुंचे हैं. कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में 14 में से 13 लोगों की जान चली गई है. इस बात की पुष्टि निलगिरी के कलेक्टर ने की है.
कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में 14 में से 13 लोगों की जान चली गई है. इस बात की पुष्टि निलगिरी के कलेक्टर ने की है. उन्होंने बताया है कि इस हादसे में एक पुरुष व्यक्ति घायल हुआ.
हेलिकॉप्टर हादसे पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने का दुखद समाचार मिला. मैं ईश्वर से सीडीएस श्री बिपिन रावत जी समेत सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करती हूं."
वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी दिल्ली से सुलूर के लिए रवाना हो गए हैं. हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में अब तक 8 लोगों के शव मिलने की पुष्टी हो चुकी है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य लोगों के साथ सेना के हेलिकॉप्टर के कुन्नूर के पास दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली, मैं स्तब्ध और निराश हूं. उन्होंने कहा कि मैंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है कि बचाव अभियान में हर संभव मदद मुहैया कराएं. जल्द ही मैं भी मौके पर पहुंच रहा हूं.
कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर संबंधित मंत्रालय की ओर से पूरी जानकारी दी जाएगी. बता दें कि इस हेलिकॉप्टर क्रैश में आठ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी तमिलनाडु के वन मंत्री के रामचंद्रन ने दी.
हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना कुन्नूर के काटेरी गांव में घटी है. ये इलाका अपर कुन्नूर क्षेत्र में आता है. घटना को लेकर तमिलनाडु के वन मंत्री के रामचंद्रन ने कहा है कि घटना के बाद मौके से आठ लोगों के शव बरामद किए गए हैं.
हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में अभी तक आठ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इस बात की जनकारी तमिलनाडु के वन मंत्री के रामचंद्रन ने दी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद भवन पहुंच चुके हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचकर हेलिकॉप्टर दुर्घटना को लेकर बयान देंगे. इसके अलावा वायुसेना प्रमुख कुन्नूर के लिए रवाना हो गए हैं. तमिलनाडु के वन मंत्री के अनुसार इस घटना के बाद पांच लोगों का शव बरामद कर लिया गया है.
तमिलनाडु के वन मंत्री के रामचंद्रन मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि मैं मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलिकॉप्टर क्रैश साइट पर पहुंचा हूं. विमान में सवार 14 लोगों में से पांच लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य की स्थिति गंभीर है. मौके पर बचाव अभियान जारी है.
सीडीएस जनरल विपिन रावत के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल हो गए हैं. उनके साथ इस हेलिकॉप्टर में 13 अन्य लोग भी मौजूद थे. घायलों का इलाज जारी है.
वायुसेना प्रमुख मौके पर पहुंच रहे हैं. थोड़ी देर में वह दिल्ली से रवाना होंगे. वायुसेना प्रमुख दिल्ली से कुन्नूर के लिए रवाना होंगे. वायुसेना प्रमुख सुलूर बेस से घटना की जानकारी लेंगे. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
शीर्ष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 8 लोग हताहत हैं. बाकी लोगोंं की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी लोगों को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुटी हई है.
संसद को जानकारी देने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पार्लियामेंट पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में वह संसद सदस्यों को घटना के बारे में जानकारी देंगे.
हेलीकॉप्टर हादसे के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन घटना स्थल के लिए रवाना होंगे. थोड़ी देर में वह मौके पर पहुंच जाएंगे. सीएम स्टालिन कोयंबटूर से घटना स्थल के लिए रवाना होंगे.
हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर वायुसेना ने पुष्टि की है. घटना को लेकर वायुसेना ने ट्वीट में लिखा कि हेलीकॉप्टर में बिपिन रावत सवार थे. घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घटना के बाद CDS जनरल विपिन रावत को इलाज के लिए आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश पर संसद में ब्रीफिंग देंगे. वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनके परिवार के सदस्य और सेना के कई अन्य ऑफिसर मौजूद थे.
तमिलनाडु में वायु सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त के बाद चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को अस्पताल लेकर जाया गया है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- हेलीकॉप्टर पर सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं.
वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्टर में सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को अस्पताल लेकर जाया गया है. हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस हेलीकॉप्टर में कुल 9 लोग सवार थे, इनमें 3 जख्मी है जबकि चार की मौत हो चुकी है.
तमिलनाडु में सेना के हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को ब्रीफिंग दी गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी.
बैकग्राउंड
CDS Bipin Rawat Death News: तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक Mi-17 हेलिकॉप्टर बुधवार की दोपहर क्रैश हो गया है. इसमें सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मौत हो गई है. इसके साथ ही, इस Mi-17 हेलिकॉप्टर में हवलदार सतपाल, एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह समेत कुल 14 लोग सवार थे. इन 14 लोगों में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वायुसेना के इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस बिपिन रावत, उनके परिवार के सदस्य और सेना के कई अन्य ऑफिसर मौजूद थे.
घटना के बाद पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख जताया है.
इधर, सीडीएस बिपिन रावत को अस्पताल ले जाया गया है. पूरे मामले खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ब्रीफिंग दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु में सीडीएस बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश होने पर ट्वीट करते हुए कहा कि हेलिकॉप्टर में सवार बिपिन रावत, उनके परिवार और अन्य लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं.
IAF हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. फिलहाल यह मालूम नहीं चल पाया है कि सेना का हेलिकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण क्रैश हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण. क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर से आग की लपटें उठने लगीं. हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद शुरू कर दी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स सूत्रों ने बताया कि जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -