श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से आज आतंकियों ने सेना के एक जवान को अगवा कर लिया. सेना के जवान जब अपने दोस्त के यहां जाने के लिए मुगल रोड से गुजर रहे थे तभी आतंकियों ने अपहरण कर लिया. वह पुंछ के रहने वाले हैं और 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) में पोस्टेड हैं. अपहृत जवान आतंकी समीर टाइगर को मार गिराने वाली सेना की टीम में शामिल रह चुके हैं. 30 अप्रैल को सेना ने एक मुठभेड़ में हिजबुल के शीर्ष कमांडर समीर टाइगर और उसके साथी अकीब को मार गिराया था.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार ने रमजान को देखते हुए सीजफायर की घोषणा की है. यानी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन बंद है. सीजफायर के दौरान घाटी में आतंकी वारदातें बढ़ गई है. हालांकि सेना ने भी जवाबी कार्रवाई भी की है. आज ही सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले में मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया. इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गए.
J&K: बांदीपुरा में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना का एक जवान शहीद, दो आतंकी भी ढेर
रमजान के दौरान सीजफायर के एलान के बाद 29 दिनों में 59 छोटी-बड़ी आतंकी वारदातें हुई है. वहीं रमजान से पहले 29 दिनों में 19 हमले हुए थे. सीजफायर की घोषणआ के बाद ग्रेनेड हमले में चार गुना बढ़ोतरी हुई है. रमजान के दौरान आतंकियों ने 20 ग्रेनेड हमले किये.
कश्मीर में हुई आतंकी वारदातों के बीच आज सुरक्षा हालात पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक हुई. बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अलावा आर्मी चीफ, IB चीफ, गृह सचिव, अर्धसैनिक बलों के चीफ़,जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारियों के साथ साथ गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक़ सस्पेंसन ऑफ़ रेशन (सीजफायर) पर आखिरी फैसला सरकार ईद यानी 16 जून के बाद ले सकती है.
आंधी-तूफान का कहर: धूल की चादर से ढंका दिल्ली का आसमान, यूपी में 10 लोगों की मौत