जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद
एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया.
![जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद Army jawan killed in Pakistan firing along LoC in Jammu and Kashmir Poonch जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/07062908/Line-of-Control-LOC-GettyImages-470431472.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है. आज एक बार फिर पाकिस्तान ने पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार के गोले दागे गए और छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई.
पाकिस्तान द्वारा यह संघर्ष विराम का उल्लंघन ऐसे समय किया गया है जब एक दिन पहले ही सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा का दौरा कर जवानों से मुलाकात की थी और मौजूदा स्थिति के साथ ही व्हाइट नाइट कोर की तैयारियों की समीक्षा की थी.
जम्मू स्थित सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “दोपहर बाद करीब एक बजे पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे. भारतीय सेना ने इसका उचित जवाब दिया.” गोलीबारी अब भी रुक रुककर जारी है.
दूरबीन से PoK का जायजा लेते दिखे सेना प्रमुख बिपिन रावत, जवानों का बढ़ाया हौसला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)