जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और गांवों में गोलाबारी की गई. इस दौरान गोलीबारी में सेना के एक जूनियर कमीशन्ड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए और एक असैन्य नागरिक घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों में बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया. दोपहर करीब 1.30 बजे गोलीबारी में जेसीओ घायल हो गए थे और उन्हें एक सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. नागरिक मोहम्मद राशिद को उपचार के लिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
श्रीनगर के बाहरी इलाके में गश्ती दल पर आतंकी हमला
वहीं आतंकवादियों ने गुरुवार को श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर शारियाबाद में एक गश्ती दल पर हमला किया. जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव होने में जब बमुश्किल 48 घंटे बाकी रह गए हैं, इस केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी के बाहरी इलाके में आतंकवादियों ने दिनदहाड़े हमला बोल दिया, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. आतंकी कार में सवार थे.
आतंकवादियों ने गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने बाद में दम तोड़ दिया. मुंबई 26/11 हमले की 12वीं बरसी पर यह हमला हुआ.
ये भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर DDC चुनावों के लिए BJP के घोषणापत्र में शत प्रतिशत आरक्षण के साथ 70 हजार नौकरियों का वादा
बीते 2 साल 11 महीने से सजा भुगत रहे लालू यादव, आज मिली जमानत तो हो सकते हैं रिहा