Jammu & Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. वहीं, इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए.
बुधवार (18 दिंसबर) रात को जिले के बेहीबाग इलाके के कद्देर में संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
अधिकारियों ने कही ये बात
पीटीआई भाषा से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार रात जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर गांव की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
सेना ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर सेना की चिनार कोर ने लिखा, "19 दिसंबर 2024 को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कादर, कुलगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. इस दौरान सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी. वहीं, चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध और भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी। हमारे सैनिकों ने इसके बाद प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की."
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हो सकती है बैठक
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, विधानसभा चुनावों के बाद गृह मंत्री अमित शाह आज (19 दिंसबर) जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली में मीटिंग कर सकते हैं. इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के सीनियर अफसर शामिल हो सकते हैं. इससे पहले 16 जून को भी हाई लेवल मीटिंग हुई थी.