नई दिल्ली: सेना के जवान में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आने के बाद भारतीय सेना ने अपने लद्दाख स्थित उस सेंटर को लॉक-डाउन कर दिया है जहां संक्रमित जवान तैनात था. साथ ही सेना ने अपनी सभी गैर-जरूरी ट्रेनिंग, युद्धभ्यास और विदेश यात्राएं रद्द कर दी हैं. सेना मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक, लेह स्थित लद्दाख-स्काउट्स सेंटर को पूरी तरह से कोरांटीन (क्वॉरेंटाइन) कर दिया गया है. अब ना तो कोई जवान सेंटर से बाहर जा सकता है और ना ही कोई सिविलयन अब अंदर आ सकता है. ये कदम जवानों को सुरक्षित करने के इरादे से किया गया है.
आपको बता दें कि मंगलवार को लद्दाख-स्कॉउट्स का एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. जानकारी के मुताबिक उसके पिता 29 फरवरी को ईरान से लौटे थे और उस वक्त ये जवान छुट्टी पर अपने पैतृक घर पर ही था. 2 मार्च को ये जवान छुट्टी से लौटने के बाद अपने सेंटर चला गया था. लेकिन 6 मार्च को जब ये खबर आई कि उसके पिता कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं तो जवान को भी कोरांटीन कर दिया गया था. लेकिन अब क्योंकि जवान भी संक्रमित पाया गया है इसलिए अब इस लद्दाख-स्काउट्स के सभी जवानों को कोरांटीन कर दिया गया है.
संक्रमित जवान की पत्नी, बहन और दो बच्चों को भी एहतियात के तौर पर लेह स्थित अस्पताल में कोरांटीन कर दिया गया है. बता दें कि सैनिकों में कोरोना वायरस को फैलने ना दिए जाया इसके लिए सेना मुख्यालय ने सभी युद्धभ्यास, ट्रैनिंग और सेमिनार रद्द कर दिए हैं. अगामी सोमवार से शुरू होने वाले सभी मिलिट्री-कोर्स भी रद्द कर दिए गए हैं. लेकिन जो कोर्स फिलहाल चल रहे हैं वे सभी जरूरी-बचाव के साथ चलते रहेंगे. यहां तक की सैनिकों और यूनिट्स की मूवमेंट पर भी रोक लगा दी गई है.
इसको अलावा सेना ने अपने सभी वरिष्ट सैन्य अधिकारियों की विदेश यात्राएं भी अनिश्चितकालीन के लिए रद्द कर दी हैं. सेना ने देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाली रिक्रूटमेंट-रैलियां भी अगले एक महीने के लिए टाल दी हैं. 20 मार्च से शुरू होने वाले एसएसबी (सर्विस सेलेक्शन बोर्ड) कोर्स को भी सेना ने अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है.
इस बीच खबर ये भी आई है कि लेह स्थित सेना की 14वीं कोर ('फायर एंड फ्यूरी' कोर) के मुख्यालय स्थित एक सरकारी बैंक की ब्रांच को बंद करा दिया गया है क्योंकि ब्रांच में कार्यरत एक महिला-कर्मी के पति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
मेरठ के शख्स का दावा, 10 रुपये की चाय करेगी कोरोना से बचाव, जानें क्या है सच
मुजफ्फरपुर: दिन दहाड़े बंदूक की नोंक पर बैंक डकैती, ढाई लाख लूटकर बदमाश फरार