श्रीनगर: कल शाम से जारी एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, इस साल मारे गए 225 आतंकी
आतंकियों ने चेकिंग के दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसक बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी मोर्चा संभाला. इस दौरान स्थानीय लोगों की ओर से सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की गई. ऑपरेशन के दौरान इलाके में ऐहतियान मोबाइल इंटरनेय सेवा को बंद कर दिया.
श्रीनगर: श्रीनगर के बहरी इलाके में कल शाम से जारी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसी के साथ इस साल जम्मू कश्मीर में मरने वाले आतंकियों की संख्या 225 पहुंच गई जो अतक सबसे ज्यादा है. 2017 में 213 जबकि 2016 में 150 आतंकी ढेर हुए थे.
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई में 14 साल का आतंकी मुदासिर भी मार गया है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उसका फायरिंग करते हुए फोटो वायरल हुआ था. शनिवार शाम को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया था.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आतंकियों ने चेकिंग के दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसक बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी मोर्चा संभाला. इस दौरान स्थानीय लोगों की ओर से सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की गई. ऑपरेशन के दौरान इलाके में ऐहतियान मोबाइल इंटरनेय सेवा को बंद कर दिया.