जम्मू: आज नौशेरा सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ, फायरिंग के दौरान सेना के जूनियर कमांडिंग अफसर शहीद
इस साल अब तक पाकिस्तान जम्मू में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रिकॉर्ड तोड़ युद्धविराम उल्लंघन कर चुका है. भारतीय सेना की माने तो पाकिस्तान के फायरिंग घुसपैठियों को कवर फायर देने के मकसद से करा रहा है .
जम्मू में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में रविवार को पाकिस्तान में सीमा पार से एक बार फिर युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की फायरिंग में भारतीय सेना के एक जूनियर कमांडिंग अफसर शहीद हुए हैं. आतंकियों को घुसपैठ कराने के मकसद से पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर के कई इलाकों में फायरिंग की. भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर यह फायरिंग की गई.
भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया और इसी के दौरान नौशेरा की एक अग्रिम पोस्ट पर तैनात नायब सूबेदार राजविंदर सिंह पाकिस्तान की गोली लगने से घायल हो गए. भारतीय सेना ने घायल राजविंदर सिंह को उपचार के लिए निकट के अस्पताल ले गई, लेकिन वहां उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.
जूनियर कमांडिंग अफसर राजविंदर सिंह शहीदइस साल अब तक पाकिस्तान जम्मू में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रिकॉर्ड तोड़ युद्धविराम उल्लंघन कर चुका है. भारतीय सेना की माने तो पाकिस्तान के फायरिंग घुसपैठियों को कवर फायर देने के मकसद से करा रहा है और भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की नापाक साजिश का हर मौके पर मुंहतोड़ जवाब दिया है.
श्रीनगर के बाहरी इलाके में तीन आतंकवादी मारे गए इससे पहले श्रीनगर के बाहरी इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पंथा चौक पर पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त नाके पर आतंकवादियों ने शनिवार रात गोलीबारी की. इसके बाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल ने इलाके को घेर लिया और वहां तलाश अभियान चलाया.
इलाके में तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने दोबारा गोलीबारी की, जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गयी. इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया था और आज सुबह गोलीबारी दोबारा शुरू हुई. इस गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए. इस दौरान पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक बाबू राम इस अभियान में शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें-