J&K News: भारतीय सेना की ओर से रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक मैराथन का आयोजन किया गया. बताया जा रहा है कि 'फिट इंडिया' मूवमेंट के रूप में और राष्ट्रीय मैराथन सर्किट पर राजौरी की मान्यता को सुविधाजनक बनाने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गया था. मैराथन के बाद प्रतियोगियों को डिजिटल प्रमाण पत्र और 'फिनिशर' पदक के साथ 4 लाख रुपये नकद के पुरस्कार प्रदान किए गए.
सेना ने किया 'राजौरी मैराथन' का आयोजन
जम्मू-कश्मीर में सेना की ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन ने राजौरी जिले के एएलजी में 'राजौरी मैराथन' का आयोजन किया. इस मैराथन में जम्मू, नौशेरा, अखनूर और पुंछ जैसे दूर-दराज के स्थानों से आए तमाम प्रतिभागियों समेत कुल 1200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने इस आयोजन को सफल बनाया.
मैराथम में हिस्सा लेने वाले एक प्रतिभागी उस्मान का कहना है, 'मुझे बहुत खुशी है कि भारतीय सेना ने 'फिट इंडिया मूवमेंट' के एक हिस्से के रूप में यहां इस मैराथन का आयोजन किया है. यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जो हमें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करती है.'
बच्चों के लिए प्रेरणा बनेगी मैराथन
एक अन्य प्रतिभागी असीम का कहना है, 'इस मैराथन में भाग लेने के बाद मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. यह बच्चों के लिए भी एक प्रेरणा है. शारीरिक गतिविधियों की मदद से युवा रोगों से दूर रहेंगे. हमारे बच्चों में कई प्रतिभाएं हैं, उन्हें खुद को साबित करने के लिए एक मौका की तलाश है.' असीम ने राजौरी मैराथन के आयोजन के लिए भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया है. साथ ही ऐसे आयोजनों में लड़कियों को भाग लेने को कहा है. उनका कहना है, 'मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए भारतीय सेना का बहुत आभारी हूं. मैं लड़कियों से इन आयोजनों में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील करना चाहूंगा ताकि वे भी स्वस्थ और फिट रह सकें.'
प्रतिभागियों ने सेना का व्यक्त किया आभार
मैराथन में भाग लेने वाली एक अन्य प्रतिभागी नाहिदा ने कार्यक्रम के लिए अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया और कहा कि मैराथन में दौड़ते समय सेना के जवानों ने उन्हें बहुत प्रेरित किया. नाहिदा ने कहा, 'हमने इस मैराथन में बहुत आनंद लिया है. हम काफी थके हुए थे, हालांकि सेना के जवानों ने हमें प्रेरित किया.'
इसे भी पढ़ेंः
Cruise Drugs case: ड्रग्स केस में नवाब मलिक के आरोपों पर BJP नेता मोहित कम्बोज क्या कुछ बोले