Para Trooper: लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. भारतीय सेना (Indian Army) के एक पैरा-ट्रूपर (Para Trooper) की आसमान से पैरा-जंप (Para-Jump) के दौरान पैराशूट (Parachute) ना खुलने के चलते जमीन पर गिरने से मौत हो गई. पैरा-ट्रूपर की पहचान नायब सूबेदार हरिबीर सिंह (Harbir Singh) के तौर पर हुई है. थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Manoj Pandey) ने घटना पर शोक जताया है.


जानकारी के मुताबिक, 29 सितंबर को 23 पैरा-एसएफ बटालियन के पैरा-ट्रूपर नायब सूबेदार हरिबीर सिंह लेह सेक्टर में एक एक्सरसाइज का हिस्सा थे. इस एक्सरसाइज के दौरान पैरा-ट्रूपर्स को आसमान से पैरा-जंप यानि पैराशूट के जरिए जमीन पर उतरना था. लेकिन बताया जा रहा है कि पैरा-जंप के दौरान किसी मैलफंक्शन के कारण नायब सूबेदार हरिबीर सिंह का पैराशूट नहीं खुला जिसके कारण वो आसमान से जमीन पर आ गिरे. जमीन पर गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. इन चौट के कारण उनकी मौत हो गई. 


सूबेदार हरिबीर सिंह को दी गई श्रद्धांजिल 


उधमपुर स्थित सेना की उत्तरी कमान में नायब सूबेदार हरिबीर सिंह के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजिल अर्पित की गई. उत्तरी कमान के मुताबिक, हरिबीर सिंह की मौत ऑपरेशन्ल-तैनाती के दौरान हुई. उनके पार्थिव शरीर को पैृतक घर भेज दिया गया है. थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने नायब सूबेदार हरिबीर सिंह की मौत पर खेद जताते हुए  शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त की. 


लेह-लद्दाख में चल रही रेड-हंट एक्सरसाइज 


बता दें, इन दिनों लेह-लद्दाख में उत्तरी कमान की रेड-हंट एक्सरसाइज चल रही है. इस युद्धाभ्यास में भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर अपनी सैन्य तैयारियों को परख रही है. उत्तरी कमान के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी खुद इस एक्सरसाइज की समीक्षा के लिए लेह-लद्दाख गए हुए थे.


यह भी पढ़ें.


Ganesh Chaturthi 2022 Live: आज है गणेश चतुर्थी का पर्व, जानें क्या है गणपति स्थापना का मुहूर्त


Ganesh Chaturthi: देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, सिद्धिविनायक मंदिर में आरती के दौरान उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़