Jammu-Kashmir में अचानक आई बाढ़ में 30 लोग फंसे, सेना ने रेस्क्यू कर बचाई सभी की जान
Jammu-Kashmir Flood: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण पुंछ जिले में अचानक आई बाढ़ में 30 लोग फंस गए. सेना के जवानों ने रेस्क्यू कर उनकी जान बचा ली है.
![Jammu-Kashmir में अचानक आई बाढ़ में 30 लोग फंसे, सेना ने रेस्क्यू कर बचाई सभी की जान Army Rescues 30 People Trapped In Jammu-Kashmir Flash Floods Jammu-Kashmir में अचानक आई बाढ़ में 30 लोग फंसे, सेना ने रेस्क्यू कर बचाई सभी की जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/8cf0ece44e51d5afc34772d5770422641659118864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu-Kashmir Flash Flood: भारत के ज्यादातर राज्यों में अब मानसून (Monsoon) पूरी तरह पहुंच चुका है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक आफत की बारिश (Rain) को बरसते देखा जा रहा है. हाल ही में भारी बारिश (Heavy Rain) ने उत्तराखंड (Uttarakhand), हिमाचल (Himachal) से लेकर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लोगों को परेशान कर दिया है. वहीं जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में फंसे 30 लोगों को सेना (Army) ने रेस्क्यू (Rescue) कर बचाया है.
दरअसल जम्मू कश्मीर के अखनूर में चिनाब नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और निचले इलाको में इससे काफी अफरा तफरी मची हुई है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अचानक आई बाढ़ (Flood) में कई परिवारों के 30 सदस्य फंस गए. ये जानकारी को प्रशासन को मिलने के बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभालते हुए सभी का सफल रेस्क्यू किया.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Indian Army personnel rescued 30 civilians who got trapped after the water level increased in the Poonch river, earlier today pic.twitter.com/GOJB7KUTN2
— ANI (@ANI) July 29, 2022
बाढ़ में फंसे 30 लोगों का सेना के जवानों ने किया रेस्क्यू
सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि चांडक बेला इलाके में अचानक आई बाढ़ में कई परिवारों के 30 सदस्यों के फंसे होने की सूचना पर सेना के जवानों की एक टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा गया. इस दौरान सेना के जवानों ने पुलिस और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (State Disaster Response Fund) के साथ मिलकर उन्हें बचाने के लिए अभियान शुरू किया.
पहाड़ी राज्यों में हो रही आफत की बारिश
सेना (Army) के अधिकारियों का कहना है कि एक दिन तक चले थका देने वाले रेस्क्यू अभियान (Rescue Opretion) के बाद सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. बता दें कि पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश (Himachal) और उत्तराखंड (Uttarakhand)में भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद जमीन खिसकने की घटना से लोग काफी सकते में आ गए हैं. जहां हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के एक नाले में बाढ़ आने से कई पेड़ उखड़ गए वहीं उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा जमीन पर आ गिरा.
इसे भी पढ़ेंः
Praveen Nettaru Murder: 'यूपी से 5 कदम आगे जाएंगे, अब एनकाउंटर का वक्त', CM बोम्मई के मिनिस्टर का बड़ा बयान
Delhi News: 'मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं', उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले CM अरविंद केजरीवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)