Landslide in Sikkim After Heavy Rain: देश के उत्तरी राज्यों में जहां एक ओर गर्मी (Heat) कहर बरपा रही है. वहीं उत्तर पूर्वी राज्यों में लगातार हो रही बारिश (Rain) ने आम जनजीवन को काफी परेशानी में डाल दिया है. सिक्किम (Sikkim) में बीते दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भूस्खलन (Landslide) में 8 लोगों के दबे होने की खबर मिल रही है.


जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने भूस्खलन के कारण दबे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया है. जिसमें सेना ने दबे हुए 8 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें इलाज के लिए सैन्य अस्पताल भेज दिया गया था. जिसमें इलाज के दौरान एक शख्स ने दम तोड़ दिया.






एनएच अधिकारियों ने जानकारी दी है कि गंगटोक-नाथुला हाईवे पर 17वें माइल के आस-पास यह भूस्खलन की घटना एजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मेस रूम में हुई, जिसमें कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी. इसकी जानकारी लगते ही सेना ने मोर्चा संभालते हुए ब्लैक कैट डिवीजन की टीम को उनके रेस्क्यू के काम में लगा दिया.



सेना(Army) की टीम ने भूस्खलन(Landslide) के बाद मलबे से कुल आठ लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू (Rescue) करने के बाद उन्हें इलाज के लिए नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती किया था. जहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मरने वाले शख्स की पहचान 35 वर्षीय कालू तमांग के रूप में हुई है जो अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला है.


इसे भी पढ़ेंः
Bulldozer Action in UP: जमीयत उलेमा-ए-हिंद की अर्जी पर कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, याचिका में की गई है ये मांग


National Herald Case: राहुल गांधी से 3 दिनों में करीब 30 घंटे हुई पूछताछ, की गई ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग, अब शुक्रवार को फिर बुलाया