पुंछ: जम्मू के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर जहां एक तरफ भारतीय सेना दुश्मन की हर नापाक साजिश पर कड़ी नजर रखी हुई है वहीं दूसरी तरफ से वह यहां के युवाओं का भविष्य संवारने में भी लगी है. जम्मू में एलओसी के पास सेना एक स्कूल चला रही है जहां बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही हैं और यह बच्चे भी बड़े होकर सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते हैं.


जम्मू में पुंछ सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे भिम्बर गली सेक्टर का पाइनवुड स्कूल को कुछ साल पहले सेना ने स्थापित किया था ताकि यहां पर रह रहे बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाए. हालांकि देश इस समय करोना महामारी से जूझ रहा है लेकिन इस महामारी में भी इस स्कूल के शिक्षकों ने वह कमाल कर दिखाया है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.


कोरोना काल के दौरान जहां पूरे देश में स्कूल बंद कर दिए गए थे वहीं पाइनवुड स्कूल भी इस महामारी के चलते बंद था. एलओसी पर इंटरनेट ना होने के चलते यहां के शिक्षकों ने कम्युनिटी क्लास लेकर छात्रों के घर-घर जाकर उन्हें परीक्षाओं के लिए तैयार किया और जिसका नतीजा यह हुआ कि इस स्कूल का रिजल्ट 94 फीसदी से ज्यादा आया. अब इस स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं सेना को धन्यवाद दे रहे हैं.


इन छात्र-छात्राओं का कहना है कि सेना स्कूल में न केवल दूरदराज के इलाकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही है बल्कि उनका भविष्य भी संवारने में लगी है. इन छात्रों का कहना है कि बड़े होकर वह भी सेना में जाना चाहते हैं ताकि जिस तरह से सेना ने इनका भविष्य बनाया है वह देश का भविष्य संवारने में अपना योगदान दे सकें.


पाक की हरकत पर नजर रखने की खातिर भारतीय सेना ने एलओसी पर लगाए कैमरे, 24 घंटे हो रही निगरानी