AIADMK On Tamil Nadu Soldier Murder: तमिलनाडु के कृष्णागिरी (Krishnagiri) में 33 वर्षीय सेना के जवान की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि कपड़े धोने को लेकर हुए विवाद में डीएमके (DMK) पार्षद और अन्य लोगों ने सेना के जवान की हत्या की है. इस मामले को लेकर बुधवार (15 फरवरी) को एआईएडीएमके (AIADMK) ने डीएमके पर जोरदार हमला बोला है.
एआईएडीएमके के प्रवक्ता कोवई साथ्यन ने कहा कि सैनिक की हत्या से पता चलता है कि जब भी डीएमके सत्ता में होती है तो कानून और व्यवस्था से गंभीर रूप से समझौता किया जाता है. ये एक सेना अधिकारी की हत्या करने की हद तक चला गया है. AIADMK और अन्य विरोधियों से बदले की भावना से बदला लेने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
इस मामले पर कृष्णागिरी पुलिस ने कहा कि कृष्णागिरि में सेना के एक जवान प्रभाकरन की हत्या के आरोप में पुलिस डीएमके पार्षद चिन्नासामी की तलाश कर रही है. 8 फरवरी को पोचमपल्ली गांव के प्रभाकरन की चिन्नासामी के साथ उनके घर के पास पानी की टंकी पर कपड़े धोने को लेकर बहस हुई थी. चिन्नासामी ने नौ लोगों के साथ मिलकर उसी शाम प्रभाकरन और उनके भाई प्रभु पर कथित तौर पर हमला किया था.
पार्षद के बेटे समेत 6 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि प्रभु की शिकायत के आधार पर, कृष्णागिरी पुलिस (Krishnagiri Police) ने चिन्नासामी के बेटे राजापंडी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए जवान की मंगलवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी. पुलिस डीएमके (DMK) पार्षद चिन्नासामी (Chinnasamy) की तलाश कर रही है, जो हमले के दिन से फरार है.
ये भी पढ़ें-