नई दिल्ली: बुलेटप्रुफ जैकेट की कमी झेल रही भारतीय सेना को अब जल्द ही एक लाख 86 हजार रक्षा कवच मिलने जा रहे हैं. सोमवार को रक्षा मंत्रालय ने दिल्ली की एक कपंनी से इसके लिए करार किया. करीब 639 करोड़ में रक्षा मंत्रालय ने एसएमपीपी नाम की इस कंपनी से सौदा किया है. लेटप्रुफ जैकेटों की मांग सेना में पिछले करीब 9 सालों से हो रही है.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मेक इन इंडिया के तहत कैपिटल प्रोक्योरमेंट के तहत सैनिकों को विश्वस्तर की बुलेटप्रुफ जैकेट्स दी जायेंगी. ये जैकेट्स सैनिकों को 360 डिग्री यानि शरीर के ऊपर के सभी हिस्सों को सुरक्षा प्रदान करेगी.
साथ ही ये जैकेट्स कश्मीर में आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली स्टील की बुलेट्स यानि गोलियों से भी रक्षा करेंगी. कुछ महीने पहले ही रक्षा मंत्रालय ने टाटा कंपनी से भी 50 हजार बीपे जैकेट्स का सौदा किया था. वो जैकेट सेना को मिलनी शुरू हो गई हैं.