Jammu-Kashmir Army: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ में सुरक्षा बलों ने 8-9 अप्रैल की दरमियानी रात को आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि आतंकी नियंत्रण रेखा (LoC) के पार से इस तरफ घुसने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्ट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि जवानों की फायरिंग में एक घुसपैठिया वहीं पर ढेर हो गया. 


कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि जम्मू के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने सीमा पर हुई तारबंदी के पास संदिग्ध आवाजाही देखी. थोड़ी देर इस आवाजाही पर निगरानी करने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने इन संदिग्धों को चेतावनी दी जो तारबंदी के बहुत नजदीक आ चुके थे. चुनौती देने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक घुसपैठिया वहीं पर ढेर हो गया, जबकि बाकी घुसपैठिए सीमा पर हुई तारबंदी के पास के जंगलों में निकल भागे. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.


सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और वहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले शुक्रवार (7 अप्रैल) को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने पाकिस्तान में लाइन ऑफ कंट्रोल का दौरा किया था और वहां पर पाकिस्तान की फॉरवर्ड फॉरमेशंस पर जाकर स्थिति का आकलन किया था. 


पिछले महीने मार गिराया था आतंकी


इससे पहले 24 मार्च को भारतीय सेना ने उत्तरी कश्मीर (Noth Kashmir) के कुपवाड़ा जिले के तंगधार के जब्दी इलाके में सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि वह बाकी घुसपैठियों की तलाश कर रहे हैं. पीआरओ डिफेंस जम्मू ने बताया कि अभी तक एक शव बरामद हुआ है और अन्य घुसपैठिए वन क्षेत्र में भाग गए है. 






आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश


दरअसल, आतंकियों ने पाकिस्तान से घुसपैठ की थी और राजौरी जिले के डांगरी गांव में स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया था. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि घुसपैठ की कोशिशों में कमी आने के बावजूद सीमा पार से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिशें अभी भी जारी हैं.


ये भी पढ़ें: 


Coronavirus Cases: तीन राज्यों में मास्क की वापसी, अस्पतालों में मॉक ड्रिल, कोरोना मामले फिर बना रहे पहले जैसे हालात