नई दिल्ली:  भारतीय सेना के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में क्रैश हो गया है. हेलीकाप्टर में सवार उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि तकनीकि खराबी की वजह से हेलीकॉप्टर की क्रैस लेंडिग कराई गई है.


बता दें कि रणबीर सिंह सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो हैं. 29 सितंबर 2016 को भारतीय जवानों ने आतंक के पनाहगार पाकिस्तान को LOC पार मुंह तोड़ जवाब दिया था. भारत के इतिहास में 29 सितंबर को आतंकी कैंपों को तबाह करने के लिए उठाए गए कदम के गवाह के रूप में याद किया जाता है.





दरअसल, 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में इंडियन आर्मी के कैंप पर हमला किया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे. इससे देशभर में गुस्से की लहर दौड़ रही थी. इसके बाद ही सेना ने आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया था.