मुंबई: चार एअरलाइन कंपनियों ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के सफर करने पर बैन लगा दिया है. इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल ने कहा कि उन्होंने कभी खराब व्यवहार नहीं किया. कामरा ने मंगलवार को इंडिगो की मुंबई-लखनऊ उड़ान में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान किया था. उन्होंने यह भी कहा कि हवाई यात्रा करने पर रोक लगाना उनके लिए हैरान करने वाला नहीं है.
इंडिगो और एअर इंडिया के बाद स्पाइसजेट और गोएयर ने भी बुधवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अपने विमानों में यात्रा करने पर रोक लगा दी. स्पाइसजेट की तरफ से रोक लगाए जाने के तुरंत बाद कुणाल ने व्यंग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी क्या मैं चल सकता हूं या उस पर भी प्रतिबंध है.’’ उन्होंने अपने ट्वीट के साथ रोने वाला इमोजी भी लगाया.
कामरा विवाद पर सियासत गर्म: IndiGo-Air India ने किया बैन, कांग्रेस बोली- अर्नब ने अपनी ही दवा का स्वाद चखा
ट्विटर पर दिए एक बयान में कामरा ने कहा कि उड़ान (मुंबई-लखनऊ) में ऐसा कभी नहीं हुआ जब उन्होंने केबिन क्रू के आदेशों का पालन न किया हो. उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए कहीं से भी हैरान करने वाला नहीं है कि संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का इस्तेमाल करने पर तीन एयरलाइनों ने मुझ पर यात्रा करने से अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. असल बात यह है कि मैंने कभी अशिष्ट व्यवहार नहीं किया और ऐसा कभी नहीं हुआ जब केबिन क्रू के आदेशों का पालन न किया हो.’’
कुणाल कामरा ने कहा, ‘‘मैंने कभी भी यात्रा करते समय किसी यात्री की सुरक्षा को खतरे में नहीं डाला, मैंने सिर्फ ‘पत्रकार’ अर्णब गोस्वामी के अहंकार को नुकसान पहुंचाया है.’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने इस कार्यक्रम में स्पाइसजेट या एयर इंडिया के साथ यात्रा नहीं की और उनके अशिष्ट होने की कोई प्रवृत्ति नहीं है.
स्टैण्ड-अप कॉमेडियन ने ट्वीट किया, ‘‘यह पहली बार है कि ऐसा कुछ हुआ तो उन्होंने जल्दबाजी क्यों दिखाई और मुझ पर प्रतिबंध लगाया? मैंने पूर्व में स्पाइसजेट और एयर इंडिया के जरिए यात्रा की है. क्रू सदस्यों द्वारा ली गई सेल्फियां और दिए गए प्यार के अलावा कभी मेरे खिलाफ कोई शिकायत नहीं हुई.’’ उन्होंने आगे कहा कि उनकी ‘‘सीमित जानकारी’’ के अनुसार क्रू, गोस्वामी या विमान में सवार किसी और ने कोई औपचारिक शिकायत नहीं की. उन्होंने लिखा, ‘‘जब भी क्रू के किसी सदस्य ने हस्तक्षेप किया तो मैंने उसका पालन किया. अगर किसी जाने माने व्यक्ति के सामने अपने विचार व्यक्ति करना अपराध है तो फिर हम दोनों अपराधी हैं.’’
चार एयरलाइन कंपनियों ने लगाया बैन, कुणाल कामरा ने कहा- ये हैरान करने वाला नहीं है
एजेंसी
Updated at:
29 Jan 2020 05:27 PM (IST)
कुणाल कामरा ने कहा कि उन्होंने कभी खराब व्यवहार नहीं किया
उन्होंने ये भी कहा कि यात्रा पर रोक लगाना हैरान करने वाली नहीं है
(फाइल फोटो)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -