बेंगलुरु में एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के CEO और MD की तलवार से हमला कर हत्या, पूर्व कर्मचारी पर लगा आरोप
Bengaluru Crime News: एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एमडी की हत्या कर दी गई. दोनों की अस्पताल ले जाने समय उनकी मौत हो गई.
![बेंगलुरु में एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के CEO और MD की तलवार से हमला कर हत्या, पूर्व कर्मचारी पर लगा आरोप Aronics Internet Company CEO Venu Kumar and MD murdered former employee accused बेंगलुरु में एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के CEO और MD की तलवार से हमला कर हत्या, पूर्व कर्मचारी पर लगा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/ca35e5d0b2ec38cf06fd4d790f2ba7221689086476028539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aronics Internet Company CEO Murder: एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CE0) वीनू कुमार और एमडी फणींद्र सुब्रमण्या की एक पूर्व कर्मचारी ने हत्या कर दी. आरोपियों ने उनके ऑफिस में घुसकर उन पर तलवार से हमला कर दिया.
डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट बेंगलुरु लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई. हमलावर फेलिक्स फरार है. आगे की जांच जारी है.
Bengaluru, Karnataka | The Chief Executive Officer (CEO) Vinu Kumar and MD Phanindra Subramanya of Aeronics Internet Company were killed by a former employee. The accused barged into their office and attacked them with a sword. Both died on the way to the hospital. The attacker,… pic.twitter.com/qWiki9mi2c
— ANI (@ANI) July 11, 2023
हत्या मामले में पुलिस का बयान
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि सीईओ और एमडी की पूर्व कर्मचारी ने दिनदहाड़े हत्या कर दी. पुलिस ने मृतकों की पहचान फणींद्र सुब्रमण्यम और वीनू कुमार के रूप में की है. घटना पम्पा एक्सटेंशन अमृतहल्ली में हुई है.
आरोपी फेलिक्स पहले एयरोनिक्स में काम करता था लेकिन उसने अपनी खुद की कंपनी बनाने के लिए नौकरी छोड़ दी, जिसे एक प्रतिद्वंद्वी व्यवसाय कहा जाता है. मृतक उसके कारोबार में कथित रूप से अड़ंगा डाल रहे थे. इसी कारण फेलिक्स उनसे काफी नाराज था और उनकी हत्या कर दी.
पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की जांच में जुटी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऑफिस के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.
एक साल पहले खुली थी कंपनी
बता दें कि, एरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड एक प्राइवेट कंपनी है, जो 7 नवंबर 2022 को इनकॉर्पोरेट हुई थी. बेंगलुरु में इसका रजिस्टर्ड ऑफिस है. खुलेआम हुए हमले के बाद इलाके में डर का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)