Punjab News: पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम की आईएसआई से लिंक की जांच करेगी. उन्होंने बताया कि इस जांच की जिम्मेदारी कार्यवाहक डीजीपी इकबाल प्रीत सहोता को सौंपा गया है. दरअसल, पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को जालंधर में अरूसा आलम पर सवाल पूछा गया था कि क्या पाकिस्तानी नागरिक के पंजाब आने के मसले की जांच कराएंगे आप? इस पर रंधावा ने जवाब दिया. 


अब इस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुखजिंदर सिंह रंधावा को ट्विटर के जरिए कहा कि जिन मसलों की दुहाई आप देते रहे हैं अब उनको पूरा क्यों नहीं करते. कैप्टन ने कहा कि अरूसा यूपीए और एनडीए के कार्यकाल में भारत आईं, तो क्या आप यह कहना चाहते हैं कि दोनो सरकारें आईएसआई से मिली हुई थीं? वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहली बार माना कि उनकी पाकिस्तानी मित्र अरूसा आलम केंद्र सरकार की इजाजत से 16 साल पंजाब आती रही हैं. 


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर सुखजिंदर सिंह रंधावा को घेरा. उन्होंने कहा, "तो अब आप व्यक्तिगत हमले का सहारा ले रहे हैं. इसे संभालने के एक महीने बाद आपको लोगों को दिखाना होगा. बरगाड़ी और ड्रग्स के मामले में आपके बड़े-बड़े वादों का क्या हुआ? पंजाब अभी भी आपके वादे के मुताबिक कार्रवाई का इंतजार कर रहा है."







एक अन्य ट्वीट में कैप्टन ने कहा, "मुझे किस बात की चिंता है. ऐसे समय में जब त्योहार नजदीक है और आतंक का खतरा है, कानून और व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान केंद्रत करने के बजाय आपने पंजाब की सुरक्षा को दाव पर लगाकर डीजीपी पंजाब पुलिस को आधारहीन जांच में लगा दिया है."  






कैप्टन ने सुखजिंदर सिंह रंधावा को जवाब देते हुए कहा, "आप मेरे मंत्रिमंडल में मंत्री थे. आपने अरूसा आलम के बारे में कभी शिकायत नहीं सुनी. वह 16 साल से भारत सरकार की मंजूरी पर आ रही थीं या आप यह आरोप लगा रहे हैं कि इस अवधि में एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकारें पाक आईएसआई के साथ सांठ-गांठ में थीं?"






बता दें कि उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अब कह रहे हैं कि प्रदेश को आईएसआई से खतरा है. हमने एक वीडियो में देखा कि कैप्टन की महिला मित्र अरूसा आलम पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लोगों के साथ खड़ी हैं. हम ISI का अरूसा से संबंध की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि कैप्टन पिछले साढ़े चार साल से कहते आ रहे हैं कि सीमा पार से ड्रोन आ रहे हैं. मैं डीजीपी साहब से कहूंगा कि वो इसकी भी जांच करें कि इसके पीछे क्या उद्देश्य था. पहले वह ग्राउंड बनाते रहे और अब बीएसफ भी लगवा दी.


G20 summit: प्रधानमंत्री मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक इटली दौरे पर रहेंगे, G20 शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत 


Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को फोन पर मिली धमकी, गृह मंत्रालय में करेंगे शिकायत