नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर बवाल हुआ. इस दौरान प्रदर्शनकारियों का एक समूह लाल किले में घुसने में कामयाब रहा और परिसर में उसने अपना झंडा फहरा दिया. लाल किले के आस पास जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते गणतंत्र दिवस परेड के करीब 300 कलाकार, जिनमें बच्चे भी शामिल थे, लाल किले में फंस गए, लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू कर लिया है.
हंगामे के चलते करीब 300 कलाकार लाल किले के पास दोपहर 12 बजे से ही फंसे हुए थे. अब दिल्ली पुलिस ने सभी को रेस्क्यू किया है. डीसीपी (नॉर्थ) एंटो अल्फोंसे ने बताया, "लाल किले में बच्चों सहित लगभग 300 कलाकार थे. जब स्थिति बदली तो हमने उन्हें खाना मुहैया कराया और सुरक्षित जगह भेज दिया गया."
केंद्रीय गृह मंत्री ने की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक लगभग 2 घंटे तक चली और इसमें आईबी निदेशक और गृह सचिव समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में हालात की समीक्षा के बाद अनेक संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात करने के लिए कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों को अभी भी हिंसा की आशंका है.
83 पुलिसकर्मी घायल
दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 83 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. LNJP अस्पताल की सीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 पुलिसकर्मी जो अस्पताल लाए गए थे उन्हें अलग-अलग जगहों पर चोट लगी थी. उन्होंने बताया कि 11 में से दो पुलिसकर्मी को लाठी से सिर में चोट लगने के चलते अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है.
Farmers tractor Rally: कब क्या हुआ? किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान कैसे बिगड़े हालात ?