भारत में अबतक करीब 24 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 67 हजार नए मरीज सामने आए और 942 लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2POhMqh


ब्रेन क्लॉट सर्जरी के बाद देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. इसी बीच उनकी मौत की झूठी अफवाह उड़ गई. अब उनकी बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की मौत की खबर झूठी है. उनकी तबीयत में मामूली सुधार है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2DN1uvw


करीब एक महीने तक राजस्थान कांग्रेस के कुनबे में मचा कलह आलाकमान के दखल के बाद शांत हो गया है. सचिन पायलट गुट के विधायक आज सीएम अशोक गहलोत से मुलाक़ात कर सकते हैं. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी आज हो सकती है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/31QMnJm


सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कौन करेगा? मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस या फिर सीबीआई, इसे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला दे सकता है. सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट में आज लिखित दलीलें जमा करवाएंगे.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2CqL7nK


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ईमानदारी से टैक्स चुकाने वालों के लिए 'ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन-ऑनरिंग द ऑनेस्ट' नामक एक मंच की शुरुआत करेंगे. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी लॉन्च के समय मौजूद रहेंगे.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2PQhr6B


यूपी: गोरखपुर में छेड़खानी से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने किया आत्मदाह, अस्पताल में तोड़ा दम


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2PQ2wta