सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना के 900 नए मामले आए, हम और अनलॉक करेंगे राजधानी
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जैसे-जैसे मामलों की संख्या में कमी आएगी, हम ज्यादा गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत देंगे.केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 22.77 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है.
![सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना के 900 नए मामले आए, हम और अनलॉक करेंगे राजधानी Around 900 corona cases have been reported in Delhi in the last 24 hours says cm kejriwal सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना के 900 नए मामले आए, हम और अनलॉक करेंगे राजधानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/b52e60646754df66cc1caa404313aa2b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. हालांकि अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में नए मामलों की संख्या घट रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 900 नए मामले आए हैं. जैसे-जैसे केस कम होंगे, हम और अनलॉक करेंगे.
केजरीवाल ने किया ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटन
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली में जैसे-जैसे मामलों की संख्या में कमी आएगी, हम ज्यादा गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत देंगे.
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने कल दिल्ली को धीरे-धीरे अनलॉक करने का एलान कर दिया था. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर दिल्ली में धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे.
केंद्र ने राज्यों को दीं वैक्सीन की 22.77 करोड़ से ज़्यादा डोज़
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 22.77 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.82 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: दिल्ली सरकार खरीदेगी वैक्सीन, 10 मिलियन डोज़ के लिए ग्लोबल टेंडर जारी
Coronavirus: पिछले 45 दिनों में आज सबसे कम नए मामले सामने आए, जानिए कोरोना की ताजा स्थिति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)