Arpita Mukherjee Profile: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की गिरफ्तारी हो चुकी है. उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) को भी शनिवार को हिरासत में लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा चर्चा में अर्पिता मुखर्जी ही रही हैं जिनके घर से शुक्रवार (22 जुलाई) नोटों का पहाड़ बरामद हुआ है. जानते हैं वह कौन है:-
ED ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “खोज के दौरान, ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से लगभग 20 करोड़ रुपये की भारी नकदी बरामद की, जो पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी है. उक्त राशि का एसएससी घोटाले के अपराध की आय होने का संदेह है. कैश काउंटिंग मशीनों के जरिए कैश काउंट करने के लिए सर्च टीम बैंक अधिकारियों की मदद ले रही है. मुखर्जी के परिसर से कुल 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिसके उद्देश्य और उपयोग का पता लगाया जा रहा है.”
कौन हैं अर्पिता मुखर्जी?
- ईडी द्वारा पार्थ चटर्जी के "करीबी सहयोगी" बताई जा रही, अर्पिता मुखर्जी एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कुछ बंगाली, ओडिया और तमिल फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए हैं.
- मुखर्जी ने बंगाली सिनेमा के कुछ बड़े स्टार्स के साथ भी काम किया है. मुखर्जी ने मामा भगने (Mama Bhagne) फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee) और पार्टनर में जीत के साथ काम किया है.
- वह 2019 और 2020 में पार्थ चटर्जी की दुर्गा पूजा समिति के प्रचार अभियानों का भी चेहरा रही हैं, जिन्हें नक्तला उदयन संघ कहा जाता है.
- चटर्जी की समिति कोलकाता की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा समितियों में से एक है. माना जाता है कि अर्पिता मुखर्जी दुर्गा पूजा कमेटी के जरिए पार्थ चटर्जी से जुड़ी हुई हैं.
- जानकारी के मुताबिक 13 जुलाई गुरु पूर्णिमा को अर्पिता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पार्थ चटर्जी को अपना गुरू बताया था.
शुक्रवर को जैसे ही छापेमारी की खबर आई, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुखर्जी और पार्थ की 2019 की दुर्गा पूजा की एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “ये तो बस ट्रेलर है, तस्वीर अभी बाकी है...”
दूसरी तरफ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इन ईडी के छापों को केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों को "परेशान" करने के लिए एक "चाल" बताया और इस मुद्दे में किसी भी भूमिका से इनकार किया.
यह भी पढ़ें: