दिल्ली से गिरफ्तारी, हरियाणा में रोका गया काफिला... तजिंदर बग्गा को लेकर पंजाब पुलिस के एक्शन पर उठ रहे ये 5 सवाल
Tajinder Bagga Arrest : जिन पुलिसवालों ने बग्गा को गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास अपहरण का केस दर्ज कराया गया है.
Tajinder Bagga Arrest: फिल्म कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान को लेकर उन पर हमलावर रहे तजिंदर पाल बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है और दो राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई है. अब पंजाब पुलिस के इस एक्शन पर आप पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया जा रहा है.
पंजाब पुलिस के अनुसार तजिंदर पाल बग्गा पर सेक्शन 452, 365, 342, 392, 295 / 34 में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने रॉबरी का सेक्शन भी लगाया है. वहीं दिल्ली पुलिस के FIR के मुताबिक शिकायतकर्ता यानी बग्गा के पिता प्रीतपाल ने अपने शिकायत में कहा कि कुछ लोग अवैध तरीके से घर के अंदर थे और उन्होंने मारपीट की. तेजेन्द्र बग्गा ने कहा पगड़ी पहनने दो पगड़ी नही पहनने दी. मुझे भी पंच मारा.
1. गिरफ्तारी के बारे में पंजाब पुलिस ने क्यों नहीं किया दिल्ली पुलिस को इंफार्म
जिन पुलिसवालों ने बग्गा को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास अपहरण का केस दर्ज कराया गया है. जिसके बाद बग्गा को लेकर ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोक दिया गया. ऐसे में सवाल उठता है कि दिल्ली पुलिस को इस गिरफ्तारी के बारे में पहले से जानकारी क्यों नहीं दी गई.
Delhi Police register a kidnapping case after the arrest of BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga by Punjab Police over his alleged threat to Delhi CM Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) May 6, 2022
2. जनता के टैक्स का गलत उपयोग करने का आरोप
वहीं दूसरी तरफ इस गिरफ्तारी के बाद कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को निशाने पर लिया है. कुमार विश्वास ने पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) को पंजाब के लोगों के टैक्स से हासिल पैसे का गलत इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी है. कुमार विश्वास का कहना है कि भगवंत मान को अपनी पगड़ी का मान रखना चाहिए. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर तेजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''प्रिय छोटे भाई ख़ुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया. पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं. पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो. पगड़ी सम्भाल जट्टा.'
प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 6, 2022
ख़ुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया।पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं।पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो
पगड़ी सम्भाल जट्टा🇮🇳🙏
4. पंजाब पुलिस की मारपीट का आरोप
तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर उनके पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा का बयान आया है. प्रीतपाल सिंह बग्गा ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, "आज सुबह 10-15 पुलिसकर्मी हमारे घर आए और तजिंदर को घसीटकर बाहर ले गए. जब मैंने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल फोन उठाया, तो पुलिस मुझे दूसरे कमरे में ले गई और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा." बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने कहा, "आज सुबह हमारे घर आए पुलिस कर्मियों ने कहा कि तजिंदर ने अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी है. लेकिन दिल्ली पुलिस को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. एक डीसीपी अब यहां हैं." फिलहाल पंजाब पुलिस के दो सीनियर अधिकारी जनकपुरी पुलिस स्टेशन में मौजूद हैं.
BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga arrested by Punjab Police: Aam Aadmi Party MLA Naresh Balyan pic.twitter.com/ibrebvNCeU
— ANI (@ANI) May 6, 2022
5. केजरीवाल पर सिखों को डराने,धमकाने का आरोप
बग्गा की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी केजरीवाल पर जमकर निशाना साध रही है. उन्होंने केजरीवाल पर सिखों को डराने धमकाने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि बग्गा की गिरफ्तारी गैर कानूनी तरीके से हुई है.
क्या है मामला
दरअसल बग्गा, फिल्म कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान को लेकर उन पर हमलावर रहे हैं. मार्च महीने में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री ना करने को लेकर सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में एक बयान दिया था जिसपर काफी बवाल मचा. इसी पर बग्गा ने ट्वीट करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी बग्गा के खिलाफ एफआईर दर्ज हो चुका है, जिसमें बग्गा पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप था.
एफआईआर में बग्गा की टिप्पणियों का उल्लेख है, इसमें 30 मार्च को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा युवा मोर्चा के विरोध के दौरान केजरीवाल के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणियों का भी जिक्र है. भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने दावा किया था कि पंजाब पुलिस की एक टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में उनके घर पहुंची थी, लेकिन उन्हें उनके खिलाफ किसी प्राथमिकी की जानकारी नहीं थी.
ये भी पढ़ें: Tajinder Pal Singh Bagga Arrested: अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक बयान को लेकर BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा गिरफ्तार