West Bengal Violence Case: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के मामले में CBI ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
West Bengal Violence Case: पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में CBI ने 9 आरोपियों को गिरप्तार किया है. CBI के मुताबिक यह मामला 21 सितंबर 2021 को झाड़ग्राम पुलिस थाने में दर्ज हुआ था.
West Bengal Violence Case: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने हत्या आदि के मामले में 9 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है. इसके पहले एक अन्य मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कोलकाता शहर में हुई हत्या के मामले में दो महिलाओं सहित अनेक आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया था और उनकी बाबत सूचना देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की थी.
सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक आज जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें स्वपन पैरा, विजय पतर, उत्पल नायक, सलेम गिरी, पी सरेन, अनूप गिरी, विक्रम सरेन, श्रीमती सरजू मोनी सरेन, श्रीमती शकर सरेन के नाम शामिल है. सीबीआई के मुताबिक यह मामला 21 सितंबर 2021 को पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम पुलिस थाने में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट नंबर 55 बटा 2021 के तहत 14 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे के आधार पर है.
कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने यह मामला जांच के लिए अपने हाथ में ले लिया था. इस मामले में आरोप है कि पेंड्राकुली झारगाम निवासी आरोपियों ने 21 मार्च 2021 को कथित राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण पीड़ित पर धारदार हथियारों जैसे लोहे की छड़ों टांगी, भजली आदि हथियारों से हमला किया. पीड़ित पर जिस समय यह हमला किया गया वह दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था. गंभीर अवस्था में उसे झारग्राम के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया.
Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन के दौरान रात को सोने नहीं देती है सूखी खांसी तो अपनाएं ये उपाय, मिलेगा आराम
इस मामले की जांच के दौरान जब इन आरोपियों को जांच के लिए सीबीआई कार्यालय बुलाया गया तो इन आरोपियों ने जांच में सहयोग नहीं किया साथ ही पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय भी नहीं गए इसके बाद सीबीआई ने इनके ठिकानों की पहचान की और उसके बाद छापेमारी कर इन 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार सभी आरोपियों को पश्चिम बंगाल की झारग्राम स्थित विशेष अदालत के सामने पेश किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा आदि के मामलों में सीबीआई ने बेहद कड़ा रुख अपनाया हुआ है और जो आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं उनकी बाबत विशेष अदालत को सूचना दी जा रही है इसके बाद विशेष अदालत इन आरोपियों को भगोड़ा भी घोषित कर रही है.
Uniform Civil Code पर मोदी सरकार का आगे क्या है प्लान? किरन रिजिजू ने संसद में दिया जवाब