ओडिशा में 20 कुत्तों को जहर देने वाला गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी है पुलिस
ओडिशा में 20 कुत्तों को जहर देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![ओडिशा में 20 कुत्तों को जहर देने वाला गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी है पुलिस Arrested for poisoning 20 dogs in Odisha police is investigating the matter ओडिशा में 20 कुत्तों को जहर देने वाला गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी है पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/f20acb1b318ec45388c2392781ff8c0f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कटक: ओडिशा के कटक जिले में कथित तौर पर मिठाई के साथ जहर खिलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में कम से कम 20 कुत्तों की मौत हो गई थी. गिरफ्तार व्यक्ति मिठाई का कारोबार करता है जिसकी उम्र करीब 24 साल बताई जा रही है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति रात में कुत्तों के चिल्लाने और उसकी दुकान के सामने कुत्तों के जमघट लगाने से परेशान हो गया था. जिसके बाद उसने पिछले पांच दिन में उन कुत्तों को विषैला पदार्थ खिला कर मौत की नींद सुला दी.
ऐसे ही मिली घटना की जानकारी
घटना के बारे में तब खुलासा हुआ जब स्थानीय लोगों ने देखा कि एक गड्ढे में कम से कम 10 मरे हुए कुत्ते रखे हुए हैं. इस दौरन लोगों ने यह भी देखा कि कटक शहर से करीब 13 किलोमीटर दूर तंगी-चौदवर के शंकरपुर गांव के बाजार में भी कुत्ते मरे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के जवान पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने स्वीकार किया कि वह रात में कुत्तों के भौंकने से परेशान था इसलिए उसने उन्हें जहर मिलाकर भोजन खाने को दे दिया.
पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा मरे हुए कुत्तों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे के मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस घटना के एक-एक पहलू की जांच में जुटी हुई है.
इंटरनेट की आजादी पर चीन और पाकिस्तान बढ़ा रहा है पाबंदी, टॉप-10 में ये देश हैं शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)