नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को बृहस्पतिवार को प्रशासन ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर रोक लिया और उन्हें वापस दिल्ली भेजा जा रहा है. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि आजाद को श्रीनगर हवाई अड्डे पर रोका गया है और अगले कुछ घंटे के भीतर दिल्ली वापस भेज दिया जाएगा.


राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद हाल ही में अनुच्छेद 370 की कई धाराएं खत्म करने और राज्य के दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के कदम से पैदा हुए हालात के बीच कश्मीर जा रहे थे.


गौरतलब है कि संसद ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को खत्म करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की बुधवार को घोषणा की थी.


अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस में बढ़ रही मतभेद की खाई, कर्ण सिंह ने केंद्र के कदम को सही ठहराया


गुलाम नबी आजाद के बयान पर बीजेपी का पलटवार, देखिए गिरिराज सिंह ने क्या कहा