श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में करीब चार महीने से हिरासत में रहे पांच नेताओं को आज जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रिहा किया. अधिकारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पिछले चार महीनों में हिरासत में रखे गए पांच राजनीतिक नेताओं को रिहा कर दिया है. इन नेताओं में इश्फाक जब्बार, गुलाम नबी भट (नेशनल कॉन्फ्रेंस), बशीर मीर (कांग्रेस), जहूर मीर और यासिर रेशी (पीडीपी) शामिल हैं.
बता दें कि इन नेताओं को पांच अगस्त के आसपास प्रशासन ने तब हिरासत में लिया था जब केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का एलान किया था.
इसी के मद्देनजर होने वाले विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, फारूख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला समेत दर्जनों नेताओं को हिरासत में लिया गया. साथ ही कड़ी प्रतिबंध लगाए गए. अब जैसे-जैसे स्थिति सामान्य हो रही हैं, प्रशासन ढिलाई दे रहा है.
इसी के मद्देनजर सेना ने भी लोगों को सहायता मुहैया कराने और नव गठित केंद्र शासित प्रदेश में शांति सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष ‘‘पहुंच अभियान’’ (मिशन रीच आउट) शुरू किया है. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि यह अभियान सेना द्वारा जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दशकों से निवासियों का दिल जीतने और युवाओं को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से दूर रखने के लिए चलायी जा रही विविध गतिविधियों में जुड़ गया.