श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद श्रीनगर से लोकसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पहली बार मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं. मेरा देश सेक्युलर और लोकतांत्रिक है, हम अनुच्छेद 370 को चुनौती देंगे. फारूक ने कहा कि गृहमंत्री सदन में झूठ बोल रहे हैं, मुझे नजरबंद किया गया. अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि फारूक अब्दुल्ला को नजरबंद या गिरफ्तार नहीं किया गया है.
नेशनल कांफ्रेंस नेता अब्दुल्ला ने कहा, ''जब मेरा राज्य जलाया जा रहा है, तब मैं अपने घर के अंदर क्यों रहूंगा? यह वह भारत नहीं है जिस पर मुझे विश्वास है. अनुच्छेद 370 को हटाया जाना असंवैधानिक है. इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे. हम शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं. मेरा देश सेक्युलर और लोकतांत्रिक देश है.''
अब्दुल्ला ने कहा, ''जैसे ही गेट खुलेगा और हमारे लोग बाहर होंगे, हम लड़ेंगे, हम कोर्ट जाएंगे. हम बंदूक चलाने वाले, ग्रेनेड फेंकने वाले, पत्थर फेंकने वाले नहीं हैं, हम शांति में विश्वास करते हैं. वे हमारी हत्या करना चाहते हैं. मेरा बेटा (उमर अब्दुल्ला) जेल में है.'' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''गृह मंत्री संसद में झूठ बोल रहे हैं कि मैं हाउस-अरेस्ट (नजरबंद) नहीं हूं, मैं अपनी मर्जी से घर के अंदर रह रहा हूं.''
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि फारूक अब्दुल्ला को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही नजरबंद. शाह ने कहा, ''मैंने तीन बार स्पष्ट किया है, फारूक अब्दुल्ला जी अपने घर पर हैं, वह नजरबंद नहीं हैं. उनकी सेहत ठीक है, मौज-मस्ती में हैं, अनको नहीं आना है तो बंदूक कनपट्टी पर रखकर हम नहीं ला सकते हैं.''
आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया और जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा की. कश्मीर मुद्दे पर आज लोकसभा में चर्चा चल रही है. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में काफी तकरार दिखा.
आर्टिकल 370: अधीर रंजन के बयान पर नाराज दिखीं सोनिया गांधी, दिया ये रिएक्शन