नई दिल्ली: दो दिनों के बाद 5 अगस्त को कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के फैसले को एक साल पूरा हो रहा है और इससे ठीक पहले, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और रक्षा मंत्री परवेज़ खट्टक ने आज एलओसी का दौरा किया. दोनों ने आज एलओसी पर चीरी कोट सेक्टर का दौरा किया.


गौरतलब है कि आज इस दौरे के दौरान दोनों को एलओसी पर पाकिस्तान सेना की तरफ से सीमा पर ताज़ा हालात को लेकर ब्रीफ किया गया. कुरैशी ने बयान जारी करके कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के साथ है और उनके मुद्दे को लगातार उठाता रहेगा.


पिछले साल 5 अगस्त को कश्मीर से धारा 370 के हटाए जाने के बाद से पाकिस्तानी हुकूमत ने दुनियाभर में हर अंतराष्ट्रीय फोरम पर कश्मीर मसले को उठाने कि लगातार कोशिश की, मगर उसे कहीं भी सफलता नहीं मिली. इसके बावजूद पाकिस्तान अभी भी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है.


ये भी पढ़ें:
भूमिपूजन के मुहूर्त पर भड़के दिग्विजय सिंह, बीजेपी ने बताया 'विघ्न डालने वाला असुर' 

सुशांत केस: मुंबई के पुलिस कमिश्नर बोले- विस्तृत तरीके से चल रही है जांच, हमने 56 लोगों के बयान दर्ज किए