अनुच्छेद 370: जम्मू कश्मीर से स्पेशल स्टेटस हटाने से नाराज पाकिस्तान ने रोकी समझौता एक्सप्रेस
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस के परिचालन पर रोक लगा दी है.
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो हिस्सों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक समझौता एक्सप्रेस रेल सेवा के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. समझौता एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन गुरुवार और सोमवार को दिल्ली से पाकिस्तान की राजधानी लाहौर तक जाती है.
इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने और भारत के उच्चायुक्त को वापस भेजने का फैसला किया था. साथ ही पाकिस्तान ने आंशिक तौर पर भारत की सीमा से लगे अपने एयरस्पेस को भी बंद कर दिया है.
इसके अलावा पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने की भी बात कही है. पाकिस्तान ने द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा करने का भी फैसला किया है. पाकिस्तान के इस कदम को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया है. सरकार ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया है.
गुलाम नबी आजाद के बयान पर बीजेपी का पलटवार, देखिए गिरिराज सिंह ने क्या कहा