LAC पर चीन के खिलाफ सेना की ओर से आर्टलरी की घेराबंदी, 44 सैंकेंड में 12 रॉकेट दागकर दुश्मन को कर सकते हैं तबाह
Indian Army News: एलएसी पर चीन के खिलाफ भारतीय सेना की ओर से माजबूत घेराबंदी कर दी गई है. भारतीय सेना की ओर से चीनी सीमा पर पिनाका और स्मर्च मल्टी रॉकेट लॉन्चर तैनात किए गए हैं.
![LAC पर चीन के खिलाफ सेना की ओर से आर्टलरी की घेराबंदी, 44 सैंकेंड में 12 रॉकेट दागकर दुश्मन को कर सकते हैं तबाह Artillery siege by the army against China on LAC can firing 12 rockets in 44 seconds ANN LAC पर चीन के खिलाफ सेना की ओर से आर्टलरी की घेराबंदी, 44 सैंकेंड में 12 रॉकेट दागकर दुश्मन को कर सकते हैं तबाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/6ecf7cc521e0a21446e53e4d9cf44f46_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Army On LAC: एलएसी पर चीन से चल रहे तनाव के बीच भारत ने अरूणाचल प्रदेश में मल्टी रॉकेट लॉन्चर सिस्टम पिनाका और स्मर्च को भी तैनात कर दिया है. 44 सैकेंड में 12 रॉकेट दागने वाली इन दोनों लॉन्चर की मारक क्षमता 35 से लेकर 90 किलोमीटर तक है. पिनाका स्वदेशी सिस्टम है तो स्मर्च रूसी रॉकेट लॉन्चर है. भारतीय सेना ने अरूणाचल प्रदेश से सटी एलएसी पर बोफोर्स और हाल ही में अमेरिका से ली गई अल्ट्रा लाइट होवित्जर (यूएलएच), एम-777 के बाद पिनाका और स्मर्च को भी तैनात किया है. इन दोनों लॉन्चर का इस्तेमाल लंबी दूरी से दुश्मन के तोपखाने, कमांड एंड कंट्रोस सेंटर और एम्युनेशन डिपो को तबाह करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
पिनाका और स्मर्च दोनों ही भारतीय सेना की आर्टलरी यानि तोपखाने के सबसे घातक हथियारों में से एक हैं. आर्टलरी के आदर्श-वाक्य, 'जहां बोला, वहां गोला' के तर्ज पर दोनों ही रॉकेट लॉन्चर्स का निशाना बेहद सटीक है.
एबीपी न्यूज की टीम इनदिनों अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर है और चीन से सटी लाइन ऑफ एक्चयुल कंट्रोल यानि एलएसी पर भारतीय सेना की तैयारियों का जायजा ले रही है. क्योंकि चीन की तरफ से एलएसी को 'एक्टिव' रखने के कारण भारतीय सेना अरूणाचल प्रदेश में अपनी सैन्य तैयारियों को 'फाइन ट्यून' कर रही है. इसी कड़ी में भारतीय सेना ने पिनाका और स्मर्च मल्टी रॉकेट लॉन्चर्स का डेमो एबीपी न्यूज के कैमरे के सामने से करके दिखाया.
पिनाका भारत का स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर है जिसे डीआरडीओ ने तैयार किया था. 90 के दशक से पिनाका भारतीय सेना के जंगी बेड़े का हिस्सा है और करगिल युद्ध में अपना लोहा मनवा चुकी है. पिनाका की रेंज 35 से 50 किलोमीटर तक है. 'पिनाका' नाम भगवान शिव के धनुष के नाम पर रखा गया है. स्मर्च रूसी रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है जिसकी मारक दूरी करीब 90 किलोमीटर है. ये मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम 40 सैकेंड में 12 रॉकेट फायर करता है.
TMC News: गोवा के पूर्व सीएम लुइज़िन्हो फलेरियो चुने गए टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)