नई दिल्ली: नोटबंदी से आज भले ही आप परेशान हों, लेकिन इसका फायदा भी आपको जल्द मिल सकता है. सरकार ने संकेत दिए हैं कि आने वाले वक्त में जनता पर टैक्स का बोझ कम किया जा सकता है. आपकी ईएमआई भी कम हो सकती है.


देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली की तरफ से संकेत मिले हैं कि आने वाले समय में आम जनता से टैक्स का बोझ कम हो सकता है. जेटली का कहना है कि नोटबंदी के बाद से काफी पैसा बैंकिंग सिस्टम में आ रहा है और इससे राजस्व में भी काफी बढ़ोतरी होगी.


महंगाई दर भी दो साल के सबसे निचले स्तर पर


इस बीच जानकारों का मानना है कि फरवरी में कर्ज सस्ता हो सकता है. यानी नए साल में आपकी ईएमआई कम हो सकती है. नोटबंदी के बीच आर्थिक मोर्चा से दूसरी बड़ी खबर ये है कि खुदरा महंगाई दर कम हो गई है.




  • नवंबर के महीने में खुदरा महंगाई दर गिरकर 3.63 फीसदी के स्तर पर आ गई है

  • अक्टूबर के महीने में खुदरा महंगाई दर 4 दशमलव 2 पर थी

  • ये जनवरी 2014 के बाद से अब तक महंगाई दर का सबसे निचला स्तर है

  • महंगाई दर में आई इस गिरावट में सबसे ज्यादा योगदान सब्जियों का है।

  • नवंबर में सब्जियों के दाम 10 दशमलव 29 फीसदी घट गए


महंगाई दर में आई इस कमी के लिए नोटबंदी के कारण मांग में आई गिरावट को जिम्मेदार माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें


नोटबंदी का आज 36वां दिन: अब भी लाइन में लगे लोग, संसद में विपक्ष की बैठक आज


चिदंबरम पर जेटली का पलटवार, कहा-कांग्रेस का घोटालों का रिकॉर्ड


नोटबंदी के बाद सरकार को कितना फायदा होगा?