नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ठीक हैं और उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी जेटली अभी अमेरिका में इलाज करा रहे हैं. उनके लौटने तक गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.


हालांकि, गोयल ने यह नहीं बताया कि जेटली को क्या बीमारी है. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि जेटली कब तक वापस आने वाले हैं. गोयल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस कार्यक्रम के मौके पर कहा कि वह यहां जेटली के स्थान पर उपस्थित हैं.


पीयूष गोयल ने कहा, ‘‘मैंने पिछली रात उनसे बातचीत की और आज सुबह भी उनसे बातें हुईं. वह अच्छी हालत में हैं और उनके सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. मुझे यकीन है कि आप सभी मेरे साथ उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करेंगे और चाहेंगे कि लंबे समय तक वह अपनी सेवाएं देते रहें. उन्होंने सभी अवार्ड विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.’’


जेटली पिछले सप्ताह इलाज के लिये अमेरिका गये थे. सूत्रों का कहना है कि वह 13 जनवरी को ही अमेरिका चले गये थे और सॉफ्ट टिश्यू कैंसर की जांच के बाद मंगलवार को उनका ऑपरेशन हुआ. चिकित्सकों ने उन्हें दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है.