नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद से उनके साथी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बीते दिनों को याद कर रहे हैं. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और मिलिंद देवरा ने भी उन्हें याद किया. मिलिंद देवरा ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह से अरुण जेटली हमेशा संसद में अपनी पार्टी के साथ-साथ विपक्षी पार्टी के सांसदों का भी मनोबल बढ़ाया करते थे.


मिलिंद देवरा ने ट्विटर पर अरुण जेटली के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "अरुण जेटली जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनकी मृत्यु मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. अरुण जी एक शानदार वकील, सांसद और एक वफादार दोस्त थे. उन्हें अपनी गर्मजोशी और बुद्धि के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना."





मिलिंद देवरा ने एक और ट्वीट करते हुए कहा, "एक बार MoS शिपिंग रहते हुए, शिपिंग मंत्रालय पर राज्यसभा में चर्चा हुई. पूर्व शिपिंग मंत्री और विपक्ष नेता के तौर पर अरुण जेटली जी ने कहा कि वह मुझे ग्रिल करेंगे और मैं नर्वस हो गया, लेकिन बहस के बाद उन्होंने कहा 'मिलिंद, वेल डन'. वह हमेशा मेरे जैसे युवा सांसदों का मनोबल बढ़ाते थे."





कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने अरुण जेटली को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, "अरुण जेटली अब नहीं रहे यह जानकर बहुत अफ़सोस हुआ. एक पुराने मित्र और प्रिय सहकर्मी को भारत के वित्त मंत्री के रूप में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. विपक्ष के नेता के रूप में उनका कोई मुकाबला नहीं था. वह अपने दोस्तों और अपनी पार्टी के लिए लगातार खड़े रहे." कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वो और अरुण जेटली क्रिकेटर्स लुक में नजर आ रहे हैं.









बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 66 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर आखिरी सांस ली. जेटली नौ अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.


अरुण जेटली का निधन: शानदार वकील, कुशल राजनेता, देखिए उनका राजनीतिक सफर