नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत को सौंपने के ब्रिटेन के आदेश को मोदी सरकार की कामयाबी बताते हुए विपक्ष पर तंस कसा है. उन्होंने कहा कि वह घोटालेबाजों के पक्ष में लामबंद हो रहा है.


जेटली ने सोमवार को ट्वीट में कहा, "मोदी सरकार ने माल्या के प्रत्यर्पण की दिशा में एक और बाधा पार की जबकि विपक्षी दल शारदा घोटालेबाजों के पक्ष में एकजुट हो रहे हैं." जेटली इस समय इलाज के लिए अमेरिका में हैं.





उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावीद ने सोमवार को शराब कारोबारी विजय माल्या को करारा झटका देते हुए उसे भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया. प्रत्यर्पण संधि की प्रक्रियाओं के तहत चीफ मजिस्ट्रेट का फैसला गृह मंत्री को भेजा गया था, क्योंकि सिर्फ गृह मंत्री ही माल्या (63) के प्रत्यर्पण का आदेश देने के लिए अधिकृत हैं.


बता दें कि विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइंस के घाटे में जाने के बाद बैंकों का लोन नहीं चुका पाया था. इसके बाद माल्या के खिलाफ और उनके विदेश जाने पर रोक की मांग को लेकर एसबीआई समेत 17 बैंको ने अदालत में अर्जी दी थी. हालांकि बाद में पता चला कि माल्या पहले की देश छोड़कर जा चुका है.


9 हजार करोड़ के घोटाले के आरोपी विजय माल्या को भारत लाया जाएगा, UK ने दी प्रत्यर्पण की इजाजत


9 हजार करोड़ के घोटालेबाज विजय माल्या ने किस बैंक से लिए थे कितने करोड़?