नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अब ज्यादा दिन उन्हें दो दो मंत्रालयों का भार संभालना होगा. जेटली के पास इस समय महत्वपूर्ण रक्षा विभाग भी है.


राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान जेटली से सवाल किया गया कि आप कब तक दोहरा दायित्व संभालते रहेंगे. वित्त मंत्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘कम से कम मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत ज्यादा दिन नहीं.’ वह लंदन की साप्ताहिक पत्रिका द एकॉनामिस्ट के भारत पर केंद्रित कार्यक्रम में शामिल हुए थे.


इस समय केंद्रीय मंत्रिमडल में जेटली सहित कुछ मंत्री हैं, जिन्हें दो-दो विभागों की जिम्मेदारी संभालनी पड़ रही है. अटकलें हैं कि मंत्रिमडल का फेर बदल नजदीक है और उसमें इन मंत्रियों के दोहरे भार को हलका किया जा सकता है.