क्रिकेट से अनूठा रिश्ता रहा अरुण जेटली का, दिल खोल कर करते थे क्रिकेटरों की मदद
बीजेपी के कद्दावर नेता रहे अरुण जेटली को क्रिकेट से बहुत प्यार था. क्रिकेटरों के साथ उनके हमेशा आत्मीय संबंध रहे और सहवाग से लेकर विराट कोहली तक की उन्होंने मदद की थी.
![क्रिकेट से अनूठा रिश्ता रहा अरुण जेटली का, दिल खोल कर करते थे क्रिकेटरों की मदद arun jaitly relation with cricket and cricketers क्रिकेट से अनूठा रिश्ता रहा अरुण जेटली का, दिल खोल कर करते थे क्रिकेटरों की मदद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/24132813/68842168_498173244084287_2568820790141124608_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बीजेपी के कद्दावर नेता रहे अरुण जेटली को क्रिकेट से बहुत प्यार था. क्रिकेटरों के साथ उनके हमेशा आत्मीय संबंध रहे और सहवाग से लेकर विराट कोहली तक की उन्होंने मदद की थी. ऐसा माना जाता है कि शिखर धवन, इशांत शर्मा, गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटरों के करियर में जेटली का भी योगदान रहा.
जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रहे थे. उन्होंने हमेशा क्रिकेटरों की मदद की और उन्हें आगे बढ़ाया. जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते थे, जेटली खुद उनकी पैरवी बीसीसीआई में करते थे.
बताया जाता है कि एक बार आशीष नेहरा को चोट लग गई थी और जेटली ने सुनिश्चित किया कि उन्हें अच्छा इलाज मिले. इसके बाद नेहरा ने टीम में वापसी की थी. यही नहीं सहवाग की शादी तो उन्हीं के बंगले पर हुई थी.
एक बार सहवाग ने दिल्ली छोड़ कर हरियाणा की ओर से खेलने का मन बना लिया था. जेटली को जब ये बातें पता चलीं तो उन्होंने खुद सहवाग से बात की और उन्हें रोका. उन्होंने डीडीसीए में रहते हुए काफी काम किया और क्रिकेट व क्रिकेटरों की भलाई के लिए कदम उठाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)